फर्रुखाबाद: पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद मंगलवार को अपने गृह जनपद पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सलमान खुर्शीद ने भारतीय जनता पार्टी सहित अन्य पार्टियों पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की सख्ती के बाद भी इतने दिनों से अमृतपाल को नहीं पकड़ा जा सका है. यह कौन सी सियासत हो रही है. इस सियासत से सबसे बड़ा नुकसान पंजाब और देश का होगा. कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि क्या इतने दिनों से सरकार को नहीं मालूम था कि यह होने वाला है. सरकार को समझना होगा कि थोड़ी दूरदर्शिता से काम करना चाहिए.
वहीं, राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म करने पर कहा कि 'सरकार ने इस मामले में उतावलापन दिखाया है, क्योंकि उनको मालूम था कि कोर्ट में अपील फाइल होगी. इसीलिए उससे पहले ही वह सारे निर्णय लेकर बैठे हुए थे. उनकी (राहुल) सदस्यता भी रद कर दी. यह बात समझ में नहीं आती, आखिर इसका कारण क्या है. सलमान खुर्शीद ने आगे कहा कि मैंने कानूनी पहल स्पष्ट की है, विस्तार से इसीलिए नहीं बोलूंगा क्योंकि हमें कोर्ट में बहस करनी है.'
खुर्शीद ने कहा कि इस मामले में कानूनी पहलू यह है कि इसका ट्रायल कर्नाटक में न होकर गुजरात में हो रहा है. यह कैसे हो रहा है. राहुल गांधी ने जिसके बारे में बात कही थी, उसने केस दायर नहीं किया. बल्कि किसी और व्यक्ति ने केस दायर किया है. राहुल के भाषण में किसी भी समुदाय या जाति को बुरा नहीं कहा गया था, बल्कि एक व्यक्ति विशेष को बुरा कहा गया था. व्यक्ति विशेष को बुरा कहने के कारण है. इस बात से हम पीछे नहीं हट रहे हैं. कोर्ट ने फैसला किया है कि आपने किसी कास्ट (जाति) को बुरा कह दिया है. इसीलिए हम कानूनी लड़ाई लड़ेंगे. हमे पूरा विश्ववास है कि हम सफल होंगे. वहीं, कोर्ट के फैसले पर कहा कि जब तक फैसला कोर्ट द्वारा रदद् नहीं किया जाता, तब तक हम मानेंगे.
यह भी पढे़ं: Farrukhabad news : पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद बाेले- बुलडोजर परमाणु शक्ति की तरह