फर्रुखाबादः जिले में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की नगलादीना भोलेपुर फतेहगढ़ में एक बैठक संपन्न हुई. इसमें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव और फर्रुखाबाद के प्रभारी मनोज पटेल और सदर विधानसभा के पर्यवेक्षक राजकुमार कटारिया ने भाग लिया.
उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता जनता के बीच में जाएं और उनकी समस्याएं सुनें. साथ ही समस्याओं का निराकरण भी कराने की कोशिश करें. पार्टी जनपद की चारों विधानसभाओं में इस बार जीत दर्ज करेगी.
कहा कि प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है. निश्चित रूप से आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है. जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय कटियार ने कहा कि 26 दिसंबर को जिला कांग्रेस कार्यालय में दोपहर 3:00 बजे जिला प्रवक्ता हेतु लिखित एवं मौखिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः अटल बिहारी वाजपेयी जयंती: सीएम योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को बांटे टैबलेट
कहा कि 24 से 30 दिसंबर तक एवं 12 से 20 जनवरी तक जनपद की चारों विधानसभाओं में प्रतिज्ञा सम्मेलन व सभा का आयोजन किया जाएगा. 5 जनवरी को सदर विधानसभा फर्रुखाबाद में, 6 जनवरी को अमृतपुर विधानसभा एवं भोजपुर विधानसभा में तथा 7 जनवरी को कायमगंज विधानसभा में ट्रेनिंग कैंप आयोजित किए जाएंगे.
ट्रेनिंग कैंप में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, न्याय पंचायत अध्यक्ष एवं उनके पदाधिकारी, ग्राम पंचायत अध्यक्ष भाग लेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप