ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में स्कूल से लापता हुए कंप्यूटर, रिटायर शिक्षकों पर आरोप

फर्रुखाबाद में उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों के लिए 157 कंप्यूटरों में से 20 कंप्यूटर लापता हो गए. मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद मामले की जांच कराई गई.

author img

By

Published : Nov 23, 2020, 10:35 AM IST

उच्च प्राथमिक विद्यालय
उच्च प्राथमिक विद्यालय

फर्रुखाबाद: जिले में उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को कंप्यूटर ज्ञान के लिए जिले में खरीदे गए 157 कंप्यूटरों में से 20 कंप्यूटर लापता हैं. मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद जांच कराई गई. जांच रिपोर्ट में संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों ने कई कंप्यूटर के पूर्व बीएसए और सेवा निर्मित शिक्षकों द्वारा गायब कर दिए जाने का उल्लेख किया गया है. वहीं कई कंप्यूटर जिले के विभिन्न कार्यालयों में पड़े बताए गए हैं. जांच रिपोर्ट के बावजूद बेसिक शिक्षा अधिकारी मामले की कार्रवाई से कतराते दिख रहे हैं.

उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा देने के लिए करीब चार साल पहले 157 कंप्यूटर खरीदे गए थे और कंप्यूटर अनुदेशकों की की भी तैनाती की गई थी. विभाग की लापरवाही के चलते धीरे-धीरे हैं कंप्यूटर लापता हो गए. अपर जिलाधिकारी को सौंपी जांच में पाया गया कि एक कंप्यूटर पूर्व बीएसए और एक कंप्यूटर राजेपुर व शमशाबाद ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों में तैनात रहे रिटायर शिक्षक लेकर चले गए. इसके साथ ही जिलाधिकारी कार्यालय में भी कंप्यूटर के लगे होने की जानकारी दी गई है. लगभग 20 कंप्यूटर लापता होने की पुष्टि हुई है. हालांकि विभाग ने अभी तक गायब कंप्यूटरों के मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है.

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लालजी यादव ने बताया की "जो रिपोर्ट दी गई है. उसमें दो रिटायर शिक्षक और पूर्व बीएसए द्वारा कंप्यूटर ले जाने की बात सामने आई है. मामले की जांच की जा रही है. घटना सही पाए जाने पर रिटायर शिक्षकों और पूर्व बीएसए के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

फर्रुखाबाद: जिले में उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को कंप्यूटर ज्ञान के लिए जिले में खरीदे गए 157 कंप्यूटरों में से 20 कंप्यूटर लापता हैं. मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद जांच कराई गई. जांच रिपोर्ट में संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों ने कई कंप्यूटर के पूर्व बीएसए और सेवा निर्मित शिक्षकों द्वारा गायब कर दिए जाने का उल्लेख किया गया है. वहीं कई कंप्यूटर जिले के विभिन्न कार्यालयों में पड़े बताए गए हैं. जांच रिपोर्ट के बावजूद बेसिक शिक्षा अधिकारी मामले की कार्रवाई से कतराते दिख रहे हैं.

उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा देने के लिए करीब चार साल पहले 157 कंप्यूटर खरीदे गए थे और कंप्यूटर अनुदेशकों की की भी तैनाती की गई थी. विभाग की लापरवाही के चलते धीरे-धीरे हैं कंप्यूटर लापता हो गए. अपर जिलाधिकारी को सौंपी जांच में पाया गया कि एक कंप्यूटर पूर्व बीएसए और एक कंप्यूटर राजेपुर व शमशाबाद ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों में तैनात रहे रिटायर शिक्षक लेकर चले गए. इसके साथ ही जिलाधिकारी कार्यालय में भी कंप्यूटर के लगे होने की जानकारी दी गई है. लगभग 20 कंप्यूटर लापता होने की पुष्टि हुई है. हालांकि विभाग ने अभी तक गायब कंप्यूटरों के मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है.

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लालजी यादव ने बताया की "जो रिपोर्ट दी गई है. उसमें दो रिटायर शिक्षक और पूर्व बीएसए द्वारा कंप्यूटर ले जाने की बात सामने आई है. मामले की जांच की जा रही है. घटना सही पाए जाने पर रिटायर शिक्षकों और पूर्व बीएसए के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.