फर्रुखाबाद: जिले में मार्च माह के तीसरे मंगलवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर कोरोना वायरस का खौफ नजर आया. सदर तहसील में फरियाद लेकर पहुंचने वालों की संख्या बहुत कम रही. वहीं, अधिकारियों ने सतर्कता बरतते हुए मास्क पहनकर लोगों की समस्याएं सुनीं.
केवल 70 फरियादियों ने पहुंचकर अधिकारियों को प्रार्थना पत्र सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया. जिनमें से 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण भी कराया गया. फरियादियों की कम संख्या पर अधिकारियों ने कहा कि कोरोना के प्रकोप को देखते हुए इससे बचाव के कारण लोग कम आए हैं. इससे पहले भीड़ इतनी रहती थी कि समय नहीं मिलता था, लेकिन कोरोना के कारण भीड़ में लोग कम निकल रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बच्चों के पोषाहार हड़पने वालों का पोस्टर लगवाए योगी सरकार: अजय कुमार लल्लू
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. राजेंद्र पेंसिया ने शिकायतों की समीक्षा कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को न्याय संगत ढंग से निस्तारण करने के निर्देश दिए. सबसे अधिक शिकायत भूमि पर अवैध कब्जे और सरकारी आवास मिलने की है.