फर्रुखाबाद: कमिश्नर राजशेखर शनिवार को औचक निरीक्षण करने फर्रुखाबाद पहुंचे. वह सीधे कलक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर से सलामी दी गई. सलामी देने के बाद वह डीएम कार्यालय में कुछ देर बैठे. इसके बाद वह डीएम मानवेन्द्र सिंह और सीडीओ राजेंद्र पैंसिया के साथ जिला आबकारी कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यालय का निरीक्षण किया और कार्यालय को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया. वहीं पोस्टमार्टम हाउस में वीडियो वायरल मामले में कमिश्नर ने जांच का आश्वासन दिया है.
कमिश्नर ने आबकारी विभाग में अधूरे पड़े कागजातों को लेकर आबकारी कर्मियों को जमकर फटकार भी लगाई. उन्होंने आबकारी कर्मियों को कड़ाई से निर्देश देते हुए आगे भी कई कार्यालयों में चेकिंग अभियान चलाया. इसके बाद उन्होंने जिले में चल रही एक परियोजना का भी मौके पर जाकर निरीक्षण किया.
वहीं कमिश्नर राजशेखर ने जिले में आईजीआरएस का निस्तारण बेहतर होने की जानकारी दी. कमिश्नर ने परियोजना का निरीक्षण करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिले में लोगों की समस्याओं का निस्तारण जल्द होना जरूरी है. कोविड के दौरान जो परियोजनाएं पिछड़ गई हैं, उनको जल्द ही पूरा करने की जरूरत है. कुछ ऐसे विभागों की, जिनकी प्रगति कम रही है, उसकी समीक्षा की जा रही है.
वहीं पोस्टमार्टम हॉउस में वायरल वीडियो पर कमिश्नर ने कहा कि यह मामला मेरे संज्ञान में आया है. इसकी जांच कर जल्द कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने आबकारी विभाग को नोटिस देकर जबाब तलब किया है. जल्द ही इस पर भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. कमिश्नर राजशेखर ने जिले के खनन विभाग में भी कई कमियां पाई, जिसको लेकर जल्द सभी कार्यों को पूरा करने का आदेश दिया.