ETV Bharat / state

सीएमओ ने माना, फर्रुखाबाद में है ऑक्सीजन की कमी - सीएमओ ने माना आक्सीजन की है कमी

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा है. फर्रूखाबाद में भी स्थिति गंभीर हो गई है. इसे डॉक्टर भी स्वीकार कर रहे हैं.

फर्रूखाबादः
फर्रूखाबादः
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 8:51 PM IST

फर्रूखाबादः उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से ऑक्सीजन की भारी कमी है. अनेक जिलों में हाहाकार मचा है. जिससे फर्रूखाबाद भी अछूता नहीं रहा. जैसे-जैसे कोरोना का कहर जिले में बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ऑक्सीजन सिलिंडर की मारामारी शुरू हो गई है. फर्रुखाबाद के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीजों की परेशानी बढ़ रही है. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भी माना कि जिले में ऑक्सीजन की कमी है. जिले को जितनी ऑक्सीजन की जरूरत होती है, उतनी नहीं मिल पा रही है.

ऑक्सीजन की कमी

रोज 5 टन की जरूरत
इस मामले में मुख्या चिकित्सा अधिकारी वंदना सिंह से बात की गई तो उन्होंने माना कि जिले में ऑक्सीजन की कमी है. पर्याप्त ऑक्सीजन जिले को नहीं मिल पा रही है. गाड़ी गई हुई है. ऑक्सीजन संकट की वजह से सैकड़ों जिंदगी दांव पर लगी हुई हैं. जिले के कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की मांग बढ़ने के बाद अब हर रोज करीब 5 टन ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है. उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से जरूरत के मुताबिक ऑक्सीजन सप्लाई नहीं मिल पा रही है. बीते दिनों जिले को एक टन ही ऑक्सीजन मिल पाई, जिससे सोमवार तक किसी तरह काम चलाया गया.

इसे भी पढ़ेंः प्लांट के कर्मचारी को धमकी देकर ले भागा ऑक्सीजन सिलेंडर

नहीं किया भर्ती
ऑक्सीजन की कमी का सबसे दुखद पहलू है कि अब मरीजों को भर्ती करने में भी समस्या आ रही है. सोमवार को कुछ अस्पतालों ने ऑक्सीजन न होने की बात कहकर मरीजों को भर्ती करने से भी इनकार कर दिया.

फर्रूखाबादः उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से ऑक्सीजन की भारी कमी है. अनेक जिलों में हाहाकार मचा है. जिससे फर्रूखाबाद भी अछूता नहीं रहा. जैसे-जैसे कोरोना का कहर जिले में बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ऑक्सीजन सिलिंडर की मारामारी शुरू हो गई है. फर्रुखाबाद के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीजों की परेशानी बढ़ रही है. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भी माना कि जिले में ऑक्सीजन की कमी है. जिले को जितनी ऑक्सीजन की जरूरत होती है, उतनी नहीं मिल पा रही है.

ऑक्सीजन की कमी

रोज 5 टन की जरूरत
इस मामले में मुख्या चिकित्सा अधिकारी वंदना सिंह से बात की गई तो उन्होंने माना कि जिले में ऑक्सीजन की कमी है. पर्याप्त ऑक्सीजन जिले को नहीं मिल पा रही है. गाड़ी गई हुई है. ऑक्सीजन संकट की वजह से सैकड़ों जिंदगी दांव पर लगी हुई हैं. जिले के कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की मांग बढ़ने के बाद अब हर रोज करीब 5 टन ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है. उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से जरूरत के मुताबिक ऑक्सीजन सप्लाई नहीं मिल पा रही है. बीते दिनों जिले को एक टन ही ऑक्सीजन मिल पाई, जिससे सोमवार तक किसी तरह काम चलाया गया.

इसे भी पढ़ेंः प्लांट के कर्मचारी को धमकी देकर ले भागा ऑक्सीजन सिलेंडर

नहीं किया भर्ती
ऑक्सीजन की कमी का सबसे दुखद पहलू है कि अब मरीजों को भर्ती करने में भी समस्या आ रही है. सोमवार को कुछ अस्पतालों ने ऑक्सीजन न होने की बात कहकर मरीजों को भर्ती करने से भी इनकार कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.