फर्रुखाबादः रविवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को जिले के दौरे पर आ रहे हैं. जिसे लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. सुरक्षा को लेकर पुलिस ने किलेबंद कर दी है. सीएम की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है. जिले के दौरे के दौरान सीएम लगभग एक घंटे संकिसा में रुकेंगे.
अधिकारियों ने तैयारियों का लिया जायजा
शनिवार को दोपहर होते-होते मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी से लेकर संकिसा कार्यक्रम स्थल तक अधिकारी जायजा लेते नजर आए. हवाई पट्टी पर सुबह से साफ-सफाई का कार्य तेज कर दिया गया था. जेसीबी से समतलीकरण किया गया. इसके साथ संकिसा के धम्मा लोको बुद्ध बिहार के मंच पर मुख्यमंत्री का पंडाल लगाने की तैयारी पूरे दिन चलती रही. संकिसा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पोताई का काम भी पूरा कर लिया गया. कल सीएम आरोग्य मेले का भी शुभारंभ करेंगे.
लाभार्थियों को किया जाएगा सम्मानित
तैयारियों की व्यवस्थाओं का जायजा लेने कानपुर मंडल कमिश्नर डॉ राजशेखर ने जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, सीडीओ डॉ राजेन्द्र पैंसिया के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. इस दौरान कमिश्नर ने तैयारियों को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.
मुख्यमंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम
सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत वह सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर संकिसा पीएचसी पर पहुंचेंगे. एक घंटे कार्यक्रम स्थल पर सीएम रुकेंगे. इस दौरान वह आरोग्य मेले का भी शुभारंभ करेंगे. दोपहर 12 बजे सीएम कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान करेंगे.