फर्रुखाबादः जिले में तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने अमृतपुर विधानसभा के राजेपुर कस्बे और भोजपुर विधानसभा के कमालगंज कस्बे में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि मतदान के दिन पहले आपलोग मतदान करिये और फिर जलपान करिये.
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने आज फर्रुखाबाद में दो जनसभाओं को संबोधित किया. अमृतपुर विधानसभा के राजेपुर कस्बे में और भोजपुर विधानसभा के कमालगंज कस्बे में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में जनता को संबोधित किया. इस दौरान वे समाजवादी पार्टी पर जमकर बरसे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले बहन, बेटियां और व्यापारी सुरक्षित नहीं रहते थे. आज हमारी सरकार में सभी सुरक्षित हैं.
इसे भी पढ़ें- दूसरे चरण के चुनाव की सभी तैयारियां पूरी, निष्पक्ष पारदर्शिता के साथ होगा मतदान: निर्वाचन आयोग
उन्होंने कहा कि हमने जनता को फ्री में राशन दिया, मकान दिया और कोरोना का हाल में बेहतर प्रबंधन कर कोरोना को बोतल में बंद किया है. डबल इंजन की सरकार है. हम विकास के साथ-साथ बुल्डोजर भी चलाते हैं. ताकि बेहतर प्रबंधन रहे. गुंडे और माफियाओं का हम सफाया करते हैं. वहीं उन्होंने कल्याण सिंह और भाजपा के कद्दावर नेता स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी को भी याद किया. उन्होने कहा कि सरकार बनने पर क्षेत्र में छूटे हुए कामों को प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा. गंगा एक्सप्रेस-वे को फर्रुखाबाद से जोड़ा जाएगा. उन्होंने जनता से अपील करते हुए पहले मतदान फिर जलपान का नारा दिया और जनपद की चारों सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिता कर प्रदेश में फिर से बीजेपी की सरकार बनाने को कहा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप