फर्रुखाबाद: जिले में लोकसभा के प्रत्याशी मुकेश राजपूत के समर्थन में सीएम योगी आदित्यनाथ विजय संकल्प सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा के मुखिया की बाटला हाउस के आतंकियों के साथ सहानुभूति रही है, लेकिन 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद देश मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है.
सीएम योगी के भाषण की मुख्य बातें
- गांव ताकीपुर में आयोजित जनसभा में सीएम योगी ने कहा कि देश का यह चुनाव भारत में जनता के जीवन में बदलाव का चुनाव है.
- पीएम नरेंद्र मोदी की 2014 की जीत के पहले 10 साल कांग्रेस ने शासनकाल किया.
- कांग्रेस ने देश को जाति और मजहब के नाम पर बांटने का काम किया है.
बाटला हाउस कांड पर कांग्रेस, सपा और बसपा को घेरा
सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में बाटला हाउस कांड हुआ था. कांग्रेस प्रत्याशी सलमान खुर्शीद से पूछना चाहिए कि आखिर बाटला हाउस कांड के आतंकियों से उनके क्या रिश्ते थे, जो वे उनकी पैरवी करने गए थे. उन्होंने कहा कि सपा-बसपा से पूछो बाटला हाउस कांड के आतंकियों का मामला हो या रामपुर में सीआरपीएफ कैंप पर हमले का इन लोगों की हमेशा इनके आतंकियों से सहानुभूति क्यों रही थी.
अपराधी की जगह जेल या राम-राम सत्य की यात्रा
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ एंटी रोमियो स्क्वायड बनाने के साथ ही ऐसी व्यवस्था कर रखी है कि अपराधी की जगह या तो जेल में होगी या फिर राम-राम सत्य की यात्रा निकलेगी.
युवाओं और किसानों को लुभाया
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में किसानों का कर्ज माफ हुआ. सपा-बसपा की सरकार में किसानों को कोई पूछता नहीं था. प्रदेश सरकार ने आलू उत्पादन किसानों के लिए समर्थन मूल्य घोषित किया. अब आलू उत्पादन राज्यों में फूड प्रोसेसिंग का एक-एक केंद्र विकसित करने का प्रयास चल रहा है. इसके अलावा हमारी सरकार में दो लाख से अधिक युवाओं के इंटरव्यू की प्रथा को समाप्त करके नौकरी दी गई.