फर्रुखाबाद: सीएम योगी आदित्यनाथ पर लोकसभा चुनाव के दौरान दिया गया विवादित बयान 'रिश्ते में हम उनके बाप लगते है' पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के लिए मुसीबत बन गया है. इस मामले में कोतवाली फर्रुखाबाद में भाजपा समर्थक अनूप मिश्रा ने एफआईआर दर्ज करवाई थी. कोतवाली पुलिस ने जांच पूरी करने के बाद खुर्शीद के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में ओराप पत्र दाखिल किया है.
सीएम पर की गई टिप्पणी पर सलमान खुर्शीद पर दाखिल हुई चार्जशीट
- लोकसभा चुनाव के दौरान सीएम योगी सांसद प्रत्याशी मुकेश राजपूत के समर्थन में रैली को संबोधित करने आए थे.
- उसी दौरान सीएम योगी ने सलमान खुर्शीद व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ बाटला हाउस पर टिप्पणी कर चुटकी ली थी.
- इसके खिलाफ खुर्शीद ने स्वयं को सीएम योगी का रिश्ते में बाप बताते हुए आपत्तिजनक बयान दिया था. उस वक्त यह बयान मीडिया की सुर्खियों में रहा था.
- इस पर कोतवाली थाने के अंतर्गत भाजपा समर्थक अनूप मिश्रा ने वर्ग विशेष की भावनाएं भड़काने और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया था.
- पूर्व विदेश मंत्री के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए, 298, 171 जी और 125 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया था.
- मुकदमे की विवेचना घुमना चौकी प्रभारी तेज बहादुर सिंह को दी गई थी.
मार्च में जांच पूरी करते हुए विवेचक ने 5 अगस्त को पर्याप्त साक्ष्य मानकर आरोप पत्र सीजेएम कोर्ट में दाखिल कर दिया है. पूर्व विदेश मंत्री लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी थे.
-डाॅ. अनिल कुमार मिश्र, एसपी