ETV Bharat / state

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में तीन लोग झुलसे - सिलेंडर फटने से लगी आग

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में शुक्रवार रात शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई. हादसे में तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए. फिलहाल लोहिया अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है.

तीन लोग झुलसे
तीन लोग झुलसे
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 12:10 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले के थाना शमसाबाद क्षेत्र में शुक्रवार शाम शॉर्ट सर्किंट से लगी आग में दंपति समेत तीन लोग झुलस गए. ग्रामीणों ने मकान की केबल तोड़कर पानी डालकर आग बुझाई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग
घटना जिले के थाना शमसाबाद क्षेत्र की है. मोहल्ला अकबरपुर दामोदर निवासी गणेश कुमार के घर शुक्रवार शाम शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग ने घर में रखी बाइक और गैस सिलेंडर को अपनी चपेट में ले लिया. गणेश कुमार, उनकी पत्नी चंद्रकली व आठ वर्षीय पुत्री रागिनी एक कमरे में फंस गए. दारोगा विक्रम सिंह ने ग्रामीणों के सहयोग से कमरे में फंसे गृह स्वामी गणेश, उनकी पत्नी और पुत्री को जब तक बाहर निकाला, तब तक वे तीनों बुरी तरह से झुलस चुके थे.

ग्रामीणों ने मकान की केबल तोड़कर पानी डालकर आग बुझाई. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने घायलों को लोहिया अस्पताल भिजवाया. गृह स्वामी के भतीजे उपेंद्र ने बताया कि घर में रखी 50 हजार की नकदी समेत घरेलू सामान व अनाज आदि जल गया. थानाध्यक्ष आरके रावत ने बताया कि आग में झुलसे तीनों घायलों का इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया, क्योंकि अगर सिलेंडर फट जाता तो बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता.

फर्रुखाबाद: जिले के थाना शमसाबाद क्षेत्र में शुक्रवार शाम शॉर्ट सर्किंट से लगी आग में दंपति समेत तीन लोग झुलस गए. ग्रामीणों ने मकान की केबल तोड़कर पानी डालकर आग बुझाई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग
घटना जिले के थाना शमसाबाद क्षेत्र की है. मोहल्ला अकबरपुर दामोदर निवासी गणेश कुमार के घर शुक्रवार शाम शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग ने घर में रखी बाइक और गैस सिलेंडर को अपनी चपेट में ले लिया. गणेश कुमार, उनकी पत्नी चंद्रकली व आठ वर्षीय पुत्री रागिनी एक कमरे में फंस गए. दारोगा विक्रम सिंह ने ग्रामीणों के सहयोग से कमरे में फंसे गृह स्वामी गणेश, उनकी पत्नी और पुत्री को जब तक बाहर निकाला, तब तक वे तीनों बुरी तरह से झुलस चुके थे.

ग्रामीणों ने मकान की केबल तोड़कर पानी डालकर आग बुझाई. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने घायलों को लोहिया अस्पताल भिजवाया. गृह स्वामी के भतीजे उपेंद्र ने बताया कि घर में रखी 50 हजार की नकदी समेत घरेलू सामान व अनाज आदि जल गया. थानाध्यक्ष आरके रावत ने बताया कि आग में झुलसे तीनों घायलों का इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया, क्योंकि अगर सिलेंडर फट जाता तो बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.