ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन के लिए जागरूक कर रहे लेखपाल पर पथराव, 7 पर मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद जिले के थाना मेरापुर क्षेत्र में वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक कर रहे लेखपाल और टीम की ग्रामीणों से नोकझोंक हो गई, जिसका वीडियो वायरल हो गया. इस दौरान ग्रामीणों ने टीम पर पथराव भी किया. इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

farrukhabad viral video  stone pelting on lekhpal  stone pelting on lekhpal in farrrukhabad  case filed against seven people  villagers stone pelting on lekhpal  lekhpal clash with villagers  farrukhabad crime news  farrukhabad today news in hindi  थाना मेरापुर क्षेत्र  लेखपाल पर पथराव  फतेहपुर परिउली गांव  ब्लॉक नवाबगंज  थाना मेरापुर पुलिस  लेखपाल रूद्र प्रताप सिंह  फर्रुखाबाद की ताजा खबर  7 पर मुकदमा दर्ज  वैक्सीनेशन
वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक कर रहे लेखपाल पर पथराव.
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 1:49 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले के थाना मेरापुर क्षेत्र के फतेहपुर परिउली गांव में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक कर रहे लेखपाल और उनकी टीम पर ग्रामीण हमलावर हो गए. ग्रामीणों ने लेखपाल पर जबरदस्ती वैक्सीनेशन कराने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि गांव में वैक्सीनेशन कराया जा रहा था. वैक्सीनेशन कम होने से लेखपाल अपनी टीम के साथ लोगों को जागरूक करने के लिए पहुंचे थे. ग्रामीणों से लेखपाल की हुई नोकझोंक का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो.

लेखपाल ने ग्रामीणों पर लाठी-डंडे तानने का आरोप लगाया है. इस मामले में सात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

यह है पूरा मामला

दरअसल, वैक्सीन न लगवाने को लेकर ग्रामीणों और लेखपाल की टीम से हो रही नोकझोंक का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार, थाना मेरापुर, ब्लॉक नवाबगंज के गांव फतेहपुर परिउली के प्राथमिक विद्यालय में बुधवार सुबह एएनएम ज्योति राजपूत व प्रियंका ने वैक्सीन लगवाने के लिए बूथ लगवाया. बूथ पर 100 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था.

शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए लेखपाल रूद्र प्रताप सिंह, आशा बहू और शिक्षकों के साथ गांव में घूम-घूमकर लोगों को बूथ पर चलने के लिए जागरूक कर रहे थे. टीम ग्रामीण सर्वेश कुमार के घर के सामने पहुंची और उनसे भी बूथ पर जाकर टीका लगवाने की अपील की, लेकिन सर्वेश और परिजनों ने टीका लगवाने से मना कर दिया. इस पर लेखपाल और उनकी टीम उन्हें समझाने लगी, जिस पर सर्वेश और उनके साथी उत्तेजित होकर लेखपाल रूद्र प्रताप का गला दबाकर जान मारने की कोशिश कर गाली गलौज करने लगे. सर्वेश और उसके साथियों ने टीम पर पथराव भी किया.

मौके पर पहुंचे एसडीएम

लेखपाल ने एसडीएम कायमगंज को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस सहित एसडीएम मौके पर पहुंचे. सर्वेश व उसके साथियों ने वहां भी पहुंच कर कर्मचारियों को जानमाल की धमकी दी. लेखपाल व सचिव शिवपाल सिंह सहित स्वास्थ्य कर्मियों ने बूथ का गेट अंदर से बंद कर खुद को बचाया. उसके बाद एसडीएम सुनील कुमार ने गांव में घूम-घूमकर लोगों से टीका लगवाने की अपील की. उसके बाद भी बूथ पर लोगों के न आने से लक्ष्य को पूरा नहीं किया जा सका.

इसे भी पढ़ें: फर्रुखाबाद स्वास्थ्य केंद्र बना आवारा कुत्तों और शराबियों का अड्डा

थाना मेरापुर पुलिस ने लेखपाल रूद्र प्रताप सिंह की तहरीर पर गांव फतेहपुर परिउली निवासी सर्वेश कुमार, उनकी पत्नी, सुरेंद्र, अरविंद, अनुज, मोनू और स्कूल की रसोइया के अज्ञात पुत्रों के खिलाफ टीकाकरण में बाधा उत्पन्न करने और महामारी को लेकर गलत अफवाह अफवाह फैलाने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

फर्रुखाबाद: जिले के थाना मेरापुर क्षेत्र के फतेहपुर परिउली गांव में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक कर रहे लेखपाल और उनकी टीम पर ग्रामीण हमलावर हो गए. ग्रामीणों ने लेखपाल पर जबरदस्ती वैक्सीनेशन कराने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि गांव में वैक्सीनेशन कराया जा रहा था. वैक्सीनेशन कम होने से लेखपाल अपनी टीम के साथ लोगों को जागरूक करने के लिए पहुंचे थे. ग्रामीणों से लेखपाल की हुई नोकझोंक का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो.

लेखपाल ने ग्रामीणों पर लाठी-डंडे तानने का आरोप लगाया है. इस मामले में सात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

यह है पूरा मामला

दरअसल, वैक्सीन न लगवाने को लेकर ग्रामीणों और लेखपाल की टीम से हो रही नोकझोंक का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार, थाना मेरापुर, ब्लॉक नवाबगंज के गांव फतेहपुर परिउली के प्राथमिक विद्यालय में बुधवार सुबह एएनएम ज्योति राजपूत व प्रियंका ने वैक्सीन लगवाने के लिए बूथ लगवाया. बूथ पर 100 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था.

शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए लेखपाल रूद्र प्रताप सिंह, आशा बहू और शिक्षकों के साथ गांव में घूम-घूमकर लोगों को बूथ पर चलने के लिए जागरूक कर रहे थे. टीम ग्रामीण सर्वेश कुमार के घर के सामने पहुंची और उनसे भी बूथ पर जाकर टीका लगवाने की अपील की, लेकिन सर्वेश और परिजनों ने टीका लगवाने से मना कर दिया. इस पर लेखपाल और उनकी टीम उन्हें समझाने लगी, जिस पर सर्वेश और उनके साथी उत्तेजित होकर लेखपाल रूद्र प्रताप का गला दबाकर जान मारने की कोशिश कर गाली गलौज करने लगे. सर्वेश और उसके साथियों ने टीम पर पथराव भी किया.

मौके पर पहुंचे एसडीएम

लेखपाल ने एसडीएम कायमगंज को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस सहित एसडीएम मौके पर पहुंचे. सर्वेश व उसके साथियों ने वहां भी पहुंच कर कर्मचारियों को जानमाल की धमकी दी. लेखपाल व सचिव शिवपाल सिंह सहित स्वास्थ्य कर्मियों ने बूथ का गेट अंदर से बंद कर खुद को बचाया. उसके बाद एसडीएम सुनील कुमार ने गांव में घूम-घूमकर लोगों से टीका लगवाने की अपील की. उसके बाद भी बूथ पर लोगों के न आने से लक्ष्य को पूरा नहीं किया जा सका.

इसे भी पढ़ें: फर्रुखाबाद स्वास्थ्य केंद्र बना आवारा कुत्तों और शराबियों का अड्डा

थाना मेरापुर पुलिस ने लेखपाल रूद्र प्रताप सिंह की तहरीर पर गांव फतेहपुर परिउली निवासी सर्वेश कुमार, उनकी पत्नी, सुरेंद्र, अरविंद, अनुज, मोनू और स्कूल की रसोइया के अज्ञात पुत्रों के खिलाफ टीकाकरण में बाधा उत्पन्न करने और महामारी को लेकर गलत अफवाह अफवाह फैलाने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.