फर्रुखाबादः जिले के कमालगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यापारी के साथ मारपीट कर उसका बैग और सोने की चेन लूटकर फरार हो गए. बैग में 20 हजार रुपये नकदी और हिसाब-किताब का रजिस्टर था. बदमाशों के भागने के बाद व्यापारी ने 100 नंबर पर लूट की सूचना दी. मौके पर पहुंची कमालगंज थाना पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम थाना कमालगंज क्षेत्र में काॅस्मेटिक व्यापारी इमरान दुकानदारों से तकादा करके घर जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने मारपीट करते हुए इमरान के गले से सोने की चेन और बैग लूट लिए. शोर सुनकर आसपास के लोगों को आता देख लूट की घटना को अंजाम देकर हमलावर मौके से भाग निकले. व्यापारी इमरान का आरोप है कि बैग में 20 हजार रुपये और हिसाब का रजिस्टर रखा था.
पुलिस बता रही आपसी विवाद
लूट की घटना के बाद इमरान ने पुलिस को सूचना दी. थाना नवाबगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस की टीमों ने मुख्य मार्गों पर चेकिग भी की, लेकिन लूट करने वाले बदमाशों का पता नहीं चल सका है. वहीं मुकदमा दर्ज कराने के लिए इमरान ने तहरीर दे दी है. सीओ अमृतपुर राजबीर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों का आपसी विवाद चल रहा है. लूट की कोई घटना नहीं हुई है. हालांकि जांच के बाद मामले में प्रभावी कार्रवाई की जाएगी.
पिटाई से पूरे शरीर में जमा खून
बता दें कि इमराम के शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं. प्रथम दृष्टया पिटाई से पूरे शरीर में खून जम गया है. बहरहाल जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आपसी विवाद में मारपीट हुई है या लूट के दौरान मारपीट हुई है.