फर्रुखाबाद: जिले में दबंगों ने सोमवार को घर में घुसकर दंपति को पीटा और फायरिंग करते हुए महिला की सोने की चेन लूट ली. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना जिले के घुमना चौकी क्षेत्र की है.
यहां का है मामला
थाना क्षेत्र के मोहल्ला तलैया फजल इमाम निवासी मोहित अवस्थी ने बताया कि शाम 4.15 बजे मोहल्ले का शातिर अपराधी विनोद कश्यप का बेटा सौरभ, राशिद व उसके परिवार की कई महिलाएं मेरे घर में घुस गई. उन लोगों में मेरे साथ मारपीट की और तमंचे से फायरिंग की. उसने बताया कि हमलावरों ने उसकी पत्नी ज्योति की सोने की चेन लूट ले गए. साथ ही जाते समय हमलावरों ने जान से मारने की धमकी भी दी. ज्योति ने बताया कि उसने 22 अक्टूबर को महिला आयोग में विनोद और उसके भाई गणेश, रविंद्र और हरिनरायन की शिकायत की थी.
करते हैं गाली गलौज
उसने बताया कि यह लोग आए दिन घर के बाहर गाली-गलौज करते हुए तमंचा लहराते हैं. साथ ही चोरी करते हैं. 26 मई 2018 को मेरे घर में हुई चोरी में सभी गिरफ्तार हुए थे. विनोद को आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है. महिला ने बताया कि 6 अक्टूबर को तहसील दिवस पर छत पर चोरों के आने की शिकायत की थी और 20 अक्टूबर को पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने 21 अक्टूबर को हरिनरायन को छोड़ दिया था.
मोहित ट्रांसपोर्टर पंकज मिश्रा के यहां काम करता है. घुमना चौकी इंचार्ज शिवशंकर शुक्ला ने बताया की दोनों पक्षों में रास्ते से निकलने को लेकर विवाद हुआ था. इस दौरान फायरिंग और लूट की जानकारी नही है. महिला की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है.