फर्रुखाबादः जिले के कंपिल थाना इलाके में घर से जिम जाने के लिए निकले किशोर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर झूलता मिला. घटना रूदायन गांव की है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
फांसी पर लटका मिला किशोर का शव
घटना कंपिल थाना इलाके के स्टेशन रोड की है. जहां 14 साल का किशोर सोनू पुत्र राजेन्द्र जाटव बीते गुरुवार की शाम करीब चार बजे जिम जाने के लिए निकला था. जिसके बाद उसका शव बीती शाम स्टेशन रोड पर सुपर भट्टा के पास चंदनीया के पास पेड पर झूलता मिला.
घटना की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर आ गये. सीओ राजवीर के साथ ही थानाध्यक्ष जेपी यादव मौके पर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. किशोर जूनियर स्कूल में कक्षा 8 का छात्र था. अपने कलेजे के टुकड़ें की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है.
उधर थानाध्यक्ष जेपी यादव ने बताया कि जांच की जा रही है. सोनू पिता की डांट से नाराज बताया जा रहा था.