फर्रुखाबादः जिले में कई सालों से डटे अधिकारियों के ब्लॉक बदले गए हैं. तीन वर्षों से अधिक समय से एक ही ब्लॉक में जमे 33 ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के ब्लॉक बदल दिए गए हैं. इसमें आठ ग्राम विकास अधिकारी (village development officers) और 25 ग्राम पंचायत अधिकारी (gram panchayat officers) शामिल हैं. मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुंमोली के आदेश पर यह फेरबदल किया गया है. जिले में ब्लॉक में डटे अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.
सीडीओ का आदेश
मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुंमोली के आदेश पर कई वर्षों से एक ही ब्लॉक में जमे अधिकारियों के ब्लॉक बदले गए हैं. जिला पंचायत राज अधिकारी शिव शंकर ने 25 ग्राम पंचायत अधिकारियों के ब्लॉक बदल दिए. वहीं जिला विकास अधिकारी डीडी शुक्ला ने आठ ग्राम विकास अधिकारियों के ब्लॉक बदले हैं.
ये हुआ बदलाव
ग्राम विकास अधिकारी शशि देव यादव को शमशाबाद से कायमगंज, मनीष यादव को कायमगंज से राजेपुर, कमल कुमार को कायमगंज से कमालगंज, रामवीर को शमशाबाद से मोहम्दाबाद ,आलोक त्रिवेदी को कायमगंज से शमशाबाद, संजय सक्सेना को कायमगंज से मोहम्मदाबाद, धर्मेंद्र पाल को कमालगंज से शमशाबाद और राजीव सुमन को विकासखंड बढ़पुर से ब्लॉक राजेपुर में स्थानांतरित किया गया है.
इसे भी पढ़ेंःरिश्ते का खूनः मोबाइल फोन के लिए बेटे ने कर दी पिता की हत्या
नीरज यादव को नवाबगंज से मोहम्दाबाद, यसकांत सिंह को मोहम्मदाबाद से राजेपुर, योगेंद्र कुमार सिंह को मोहम्मदाबाद से कायमगंज, सिद्धार्थ गुप्ता को मोहम्मदाबाद से बढ़पुर, राकेश कुमार को मोहम्मदाबाद से कमालगंज, संजीव कुमार गंगवार को मोहम्मदाबाद से कायमगंज, सुभाष कठेरिया को मोहम्मदाबाद से शमशाबाद, अरुण कुमार को शमशाबाद से मोहम्दाबाद, ज्ञानचंद को शमशाबाद से कायमगंज, संदेश यादव को शमशाबाद से मोहम्दाबाद, राजेश यादव को कमालगंज से शमशाबाद, रंजीत सिंह यादव को कमालगंज से कायमगंज, सौरव यादव को कमालगंज से मोहम्दाबाद, कपिल कुमार को कमालगंज से राजेपुर, सचिन राज को कमालगंज से मोहम्मदाबाद, शिव सिंह को कायमगंज से राजेपुर, अजय सिंह को कायमगंज से नवाबगंज, कपिल देव को कायमगंज से शमशाबाद, नागेंद्र प्रताप को राजेपुर से कायमगंज, कुलदीप सिंह को राजेपुर से नवाबगंज, अश्विनी यादव राजेपुर से कमालगंज, विवेक कुमार तिवारी को राजेपुर से बढ़पुर, विवेक बाबू मिश्रा को राजेपुर से कायमगंज भेजा गया है.