ETV Bharat / state

वैश्विक पटल पर पाकिस्तान अलग-थलग पड़ गया है: ब्रज बहादुर - Braj Bahadur in Farrukhabad

वैश्विक पटल पर पाकिस्तान अलग-थलग पड़ गया है. यह बात रविवार को फर्रुखाबाद में बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर (BJP State Vice President Braj Bahadur in Farrukhabad) ने कही.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 8:04 AM IST

फर्रुखाबाद: यूपी फर्रुखाबाद जिले में रविवार को अमृतपुर विधानसभा का संयुक्त मोर्चा सम्मेलन पांचाल घाट स्थित नारायण आश्रम में संपन्न हुआ. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर ने उपस्थित मोर्चा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. भारत की बढ़ती हुई शक्ति से वैश्विक पटल पर पाकिस्तान अलग-थलग पड़ गया. कश्मीर से धारा 370 और अनुच्छेद 35a कुछ मिनटों में ही समाप्त करके कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बना दिया. विपक्ष जो राम मंदिर निर्माण की तारीख पता था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त 2021 को राम मंदिर का शिलान्यास करके विपक्ष को करारा जवाब दिया.

फर्रुखाबाद में बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर (BJP State Vice President Braj Bahadur in Farrukhabad) ने कहा देश में लंबे समय तक एक पार्टी और परिवार का शासन रहा लेकिन वह पार्टी और परिवार फलता फूलता रहा और देश पिछड़ता गया. 1996 में देश में पहली बार अटल बिहारी वाजपेई के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनी पूर्व प्रधानमंत्री की दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण 13 मई को पोखरण में परमाणु परीक्षण करके भारत की ताकत का एहसास पूरी दुनिया को कराया गया.

2004 से 2014 तक देश में कांग्रेस ने 10 वर्षों के शासन काल में भ्रष्टाचार और घोटाले हुए. इस कारण वैश्विक पटल पर भारत की छवि धूमिल हुई. 2014 के लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी देश की जनता की आशा बन गए. देश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट जनादेश दिया. सत्ता संभालते ही नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक फैसलों से देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में भारत का डंका बजा दिया. दशकों से चली आ रही आतंकवाद की समस्या को जड़ मूल समाप्त करने का संकल्प लिया. भारत की बढ़ती हुई शक्ति से वैश्विक पटल पर पाकिस्तान अलग-थलग पड़ गया.

कश्मीर से धारा 370 और अनुच्छेद 35a कुछ मिनटों में ही समाप्त करके कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बना दिया. विपक्ष जो राम मंदिर निर्माण की तारीख पता था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त 2021 को राम मंदिर का शिलान्यास करके विपक्ष को करारा जवाब दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्षों के कार्यकाल में गांव गरीब किसान नौजवान के लिए कार्य हुआ ऐसी योजनाएं, जो आम जनमानस के जीवन से जुड़ी हुई थीं. हर घर शौचालय, हर घर नल आयुष्मान कार्ड, सौभाग्य योजना, उज्जवला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना धरातल पर उतरीं.

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के समय प्रधानमंत्री देश की जनता को सुरक्षित करने का कार्य कर रहे थे, तो वही पूरा विपक्ष घर पर बैठा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के प्रत्येक नागरिक तक वैक्सीन पहुंचाने का कार्य किया और भारत की वैक्सीन को वैश्विक स्तर पर स्वीकारा गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने के लिए पूरा विपक्ष एक मंच पर आ रहा है. लेकिन देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ढाल बनकर खड़ी हो गई है. विपक्ष के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने का कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए विपक्ष जाति और धर्म के नाम पर देश को बांटना चाहता है. ऐसे लोगों को 2024 के लोकसभा चुनावों में जनता माकूल जवाब देगी.


ये भी पढ़ें- G20 सम्मेलन के मेहमानों के लिए शानदार डिनर, सीएम योगी और विदेश मंत्री हुए शामिल

फर्रुखाबाद: यूपी फर्रुखाबाद जिले में रविवार को अमृतपुर विधानसभा का संयुक्त मोर्चा सम्मेलन पांचाल घाट स्थित नारायण आश्रम में संपन्न हुआ. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर ने उपस्थित मोर्चा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. भारत की बढ़ती हुई शक्ति से वैश्विक पटल पर पाकिस्तान अलग-थलग पड़ गया. कश्मीर से धारा 370 और अनुच्छेद 35a कुछ मिनटों में ही समाप्त करके कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बना दिया. विपक्ष जो राम मंदिर निर्माण की तारीख पता था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त 2021 को राम मंदिर का शिलान्यास करके विपक्ष को करारा जवाब दिया.

फर्रुखाबाद में बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर (BJP State Vice President Braj Bahadur in Farrukhabad) ने कहा देश में लंबे समय तक एक पार्टी और परिवार का शासन रहा लेकिन वह पार्टी और परिवार फलता फूलता रहा और देश पिछड़ता गया. 1996 में देश में पहली बार अटल बिहारी वाजपेई के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनी पूर्व प्रधानमंत्री की दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण 13 मई को पोखरण में परमाणु परीक्षण करके भारत की ताकत का एहसास पूरी दुनिया को कराया गया.

2004 से 2014 तक देश में कांग्रेस ने 10 वर्षों के शासन काल में भ्रष्टाचार और घोटाले हुए. इस कारण वैश्विक पटल पर भारत की छवि धूमिल हुई. 2014 के लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी देश की जनता की आशा बन गए. देश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट जनादेश दिया. सत्ता संभालते ही नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक फैसलों से देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में भारत का डंका बजा दिया. दशकों से चली आ रही आतंकवाद की समस्या को जड़ मूल समाप्त करने का संकल्प लिया. भारत की बढ़ती हुई शक्ति से वैश्विक पटल पर पाकिस्तान अलग-थलग पड़ गया.

कश्मीर से धारा 370 और अनुच्छेद 35a कुछ मिनटों में ही समाप्त करके कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बना दिया. विपक्ष जो राम मंदिर निर्माण की तारीख पता था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त 2021 को राम मंदिर का शिलान्यास करके विपक्ष को करारा जवाब दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्षों के कार्यकाल में गांव गरीब किसान नौजवान के लिए कार्य हुआ ऐसी योजनाएं, जो आम जनमानस के जीवन से जुड़ी हुई थीं. हर घर शौचालय, हर घर नल आयुष्मान कार्ड, सौभाग्य योजना, उज्जवला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना धरातल पर उतरीं.

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के समय प्रधानमंत्री देश की जनता को सुरक्षित करने का कार्य कर रहे थे, तो वही पूरा विपक्ष घर पर बैठा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के प्रत्येक नागरिक तक वैक्सीन पहुंचाने का कार्य किया और भारत की वैक्सीन को वैश्विक स्तर पर स्वीकारा गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने के लिए पूरा विपक्ष एक मंच पर आ रहा है. लेकिन देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ढाल बनकर खड़ी हो गई है. विपक्ष के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने का कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए विपक्ष जाति और धर्म के नाम पर देश को बांटना चाहता है. ऐसे लोगों को 2024 के लोकसभा चुनावों में जनता माकूल जवाब देगी.


ये भी पढ़ें- G20 सम्मेलन के मेहमानों के लिए शानदार डिनर, सीएम योगी और विदेश मंत्री हुए शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.