फर्रुखाबाद : जिले में रामनगरिया मेले (माघ मेला) में आए दिन कोई न कोई बड़ा चेहरा आकर मां गंगा के जल का आचमन कर रहा है. मंगलवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता और फायरब्रांड वक्ता विनय कटियार रामनगरिया मेले में पहुंचे. यहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान विनय कटियार ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
किसान आंदोलन को कांग्रेस कर रही प्रायोजित
विनय कटियार ने कहा कि किसानों का आंदोलन कांग्रेस द्वारा प्रायोजित है. कांग्रेस ही इसे आगे बढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आंदोलन को फाइनेंस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी चीन के एजेंट हैं. वे जब चीन से पैसे ले सकते हैं, तो कुछ भी कर सकते हैं. उनके ऊपर दलाली करने के आरोप में कार्रवाई होनी चाहिए.
'CAA देश के हित में है'
विनय कटियार ने पेट्रोल महंगा होने को लेकर कहा कि जहां से तेल खरीद होती है, वहां तेल की कीमत बढ़ गई है. जब तेल अधिक दाम पर क्रय किया जाएगा, तो वह महंगा होगा ही. कार्यक्रम में उन्होंने CAA का समर्थन करते हुए कहा कि सीएए देश के हित में है. कांग्रेस, सपा कितना भी महापंचायत कर ले, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ता.