फर्रुखाबाद: जिले में शनिवार को अनियंत्रित होकर बाइक नाले में गिर गई. इस घटना में महिला की मौत हो गई, जबकि पति घायल हो गया. महिला दवा लेने के लिए जा रही थी.
राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम केशव नगर हमीरपुर सोमवंशी पूनम अपने पति संजीव के साथ बाइक से दवा लेने जा रही थी. जब बाइक नासा के पुल पर पंहुची तो वह अनियंत्रित हो गयी. जिससे पूनम और उसका पति संजीव पुल के नीचे बाइक सहित नाले में जा गिरे. दोनों गंभीर रुप से घायल हो गये. दोनों को नाले से निकाल कर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां पूनम को डॉक्टरों नें मृत घोषित कर दिया. जबकि उसके पति संजीव को इलाज के लिए भर्ती किया गया है. महिला गर्भवती बतायी गयी है. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ेंः प्रदेश में डायरिया का प्रकोप, चिकित्सकों ने दी ये सलाह