फर्रुखाबादः जिले में कोतवाली के आवास विकास स्थित लोहिया परिसर की झाड़ियों में एक युवक की सिर कटी लाश बरामद हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस नें शव को पोस्टमार्टम भेजकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
बता दें कि आवास विकास स्थित लोहिया अस्पताल की मोर्चरी के निकट लगे नलकूप की झाड़ियों में सोमवार को एक युवक की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया जिससे मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. युवक का नरमुंड कुछ दूरी पर पड़ा था जबकि धड़ पीछे पड़ा हुआ था. पुलिस के साथ फील्ड यूनिट की टीम भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस नें शव को कब्जे में ले लिया. मृतक युवक की फिलहाल शिनाख्त नही हो सकी है.
ये भी पढ़ेंः रंगरेलियां मनाते हुए पकड़े गए बीजेपी नेता को पार्टी ने किया बर्खास्त
सीओ रविंद्र नाथ राय नें बताया कि से मिलने की सूचना मिली तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. जांच की जा रही है. शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः यूपी में हुआ था दिल्ली से बड़ा खेल, आबकारी नीति से सरकार को लगा था 24 हजार करोड़ का चूना