ETV Bharat / state

टेंशन के कारण बैंक मैनेजर ने ट्रेन के सामने कूदकर की खुदकुशी, पुलिस कार्रवाई में जुटी - बैंक मैनेजर ने की आत्महत्या

फर्रुखाबाद में एक युवक ने ट्रेन से सामने कूदकर अपनी जान दे दी. वहीं, घटना की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जबकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

टेंशन के कारण बैंक मैनेजर
टेंशन के कारण बैंक मैनेजर
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 10:16 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में सोमवार को टेंशन के कारण कायमगंज एक्सिस बैंक के मैनेजर ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जांच पड़ताल की. परिजनों को सूचना दी गई. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मृतक पत्नी ने बताया है कि उसके पति बीते दिनों से काफी टेंशन में थे. वह दो रविवार से घर भी नहीं गए थे और परिजनों के फोन उठाने बंद कर दिए थे.

पुलिस के मुताबिक, नगर कायमगंज के मोहल्ला यादव नगर में किराए पर रहने वाले अनूप अपनी बाइक को लेकर ग्राम झब्बूपुर क्रासिंग के निकट पहुंचे. जब फर्रुखाबाद की ओर से लखनऊ मेल एक्सप्रेस कासगंज की ओर गई, तभी अनूप ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी. सूचना मिलने पर कोतवाली कायमगंज के दारोगा शिव कुमार यादव ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की. अनूप का सिर ट्रेन से बुरी तरह कुचलकर क्षतिग्रस्त हो गया था. जेब से मिले मिली आईडी और मोबाइल फोन से अनूप के बारे में पता चला. बैंक कर्मचारियों ने शव की अनूप कुमार के रूप में सिलेक्ट कर ली.

अनूप जनपद मैनपुरी थाना बेवर के मोहल्ला काजी टोला निवासी स्वर्गीय रामनरेश के 30 वर्ष पुत्र थे. अनूप पत्नी क्षमा और बेटे आयुष के साथ यादव नगर में किराए पर रहते थे. अनूप की मौत पर क्षमा परिवार की महिलाएं बुरी तरह बिलखती रही. परिजनों के मुताबिक सोमवार को अनूप बैंक नहीं पहुंचे तब बैंक कर्मचारी ने इस बात की जानकारी क्षमा को दी. थोड़ी देर बाद क्षमा को फोन पर बताया गया कि तुम्हारे पति का एक्सीडेंट हो गया है. तभी क्षमा परिजनों के साथ पीएम हाउस पहुंची.

पत्नी क्षमा ने बताया कि 4 वर्ष पूर्व अनूप से विवाह हुआ था. बताया गया कि अनूप तीन भाई है. मां के नाम बेवर में प्लाट है. किसी कारण अनूप प्लाट को बिकवा कर रुपए चाहते थे. लेकिन मां ने यह कर फिलहाल प्लाट बेचने से मना कर दिया कि तीनों भाइयों की रजामंदी से ही प्लाट दिखेगा बताया की प्लाट न बिकने के कारण पति बीते दिनों से काफी टेंशन में थे. वह दो रविवार से घर भी नहीं गए थे और परिजनों के फोन उठाने बंद कर दिए थे.

यह भी पढ़ें- Barabanki News: हत्या के प्रयास में 14 वर्ष बाद 5 दोषियों को 7-7 साल की सजा

फर्रुखाबाद: जिले में सोमवार को टेंशन के कारण कायमगंज एक्सिस बैंक के मैनेजर ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जांच पड़ताल की. परिजनों को सूचना दी गई. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मृतक पत्नी ने बताया है कि उसके पति बीते दिनों से काफी टेंशन में थे. वह दो रविवार से घर भी नहीं गए थे और परिजनों के फोन उठाने बंद कर दिए थे.

पुलिस के मुताबिक, नगर कायमगंज के मोहल्ला यादव नगर में किराए पर रहने वाले अनूप अपनी बाइक को लेकर ग्राम झब्बूपुर क्रासिंग के निकट पहुंचे. जब फर्रुखाबाद की ओर से लखनऊ मेल एक्सप्रेस कासगंज की ओर गई, तभी अनूप ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी. सूचना मिलने पर कोतवाली कायमगंज के दारोगा शिव कुमार यादव ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की. अनूप का सिर ट्रेन से बुरी तरह कुचलकर क्षतिग्रस्त हो गया था. जेब से मिले मिली आईडी और मोबाइल फोन से अनूप के बारे में पता चला. बैंक कर्मचारियों ने शव की अनूप कुमार के रूप में सिलेक्ट कर ली.

अनूप जनपद मैनपुरी थाना बेवर के मोहल्ला काजी टोला निवासी स्वर्गीय रामनरेश के 30 वर्ष पुत्र थे. अनूप पत्नी क्षमा और बेटे आयुष के साथ यादव नगर में किराए पर रहते थे. अनूप की मौत पर क्षमा परिवार की महिलाएं बुरी तरह बिलखती रही. परिजनों के मुताबिक सोमवार को अनूप बैंक नहीं पहुंचे तब बैंक कर्मचारी ने इस बात की जानकारी क्षमा को दी. थोड़ी देर बाद क्षमा को फोन पर बताया गया कि तुम्हारे पति का एक्सीडेंट हो गया है. तभी क्षमा परिजनों के साथ पीएम हाउस पहुंची.

पत्नी क्षमा ने बताया कि 4 वर्ष पूर्व अनूप से विवाह हुआ था. बताया गया कि अनूप तीन भाई है. मां के नाम बेवर में प्लाट है. किसी कारण अनूप प्लाट को बिकवा कर रुपए चाहते थे. लेकिन मां ने यह कर फिलहाल प्लाट बेचने से मना कर दिया कि तीनों भाइयों की रजामंदी से ही प्लाट दिखेगा बताया की प्लाट न बिकने के कारण पति बीते दिनों से काफी टेंशन में थे. वह दो रविवार से घर भी नहीं गए थे और परिजनों के फोन उठाने बंद कर दिए थे.

यह भी पढ़ें- Barabanki News: हत्या के प्रयास में 14 वर्ष बाद 5 दोषियों को 7-7 साल की सजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.