फर्रुखाबाद: जिले के प्रभारी और पिछड़ा वर्ग एवं वित्त विकास निगम के चेयरमैन बाबूराम निषाद ने पंचायत चुनाव में मिली सफलता को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं का आभार जताया है. चुनाव के दौरान घटनाओं के बारे में बाबूराम निषाद ने कहा कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सरकार कार्रवाई कर रही है.
ब्लॉक प्रमुख चुनाव की घटनाओं पर सरकार गंभीर, दोषियों पर होगी कार्रवाई: बाबूराम निषाद - पिछड़ा वर्ग एवं वित्त विकास निगम के चेयरमैन बाबूराम निषाद
उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग एवं वित्त विकास निगम के चेयरमैन बाबूराम निषाद रविवार को फर्रुखाबाद में थे. उन्होंने पत्रकारों से तमाम मुद्दों पर बातचीत की. उन्होंने कहा कि ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के दौरान हुई हिंसा पर सरकार गंभीर है. दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ब्लॉक प्रमुख चुनाव की घटनाओं पर सरकार गंभीर
फर्रुखाबाद: जिले के प्रभारी और पिछड़ा वर्ग एवं वित्त विकास निगम के चेयरमैन बाबूराम निषाद ने पंचायत चुनाव में मिली सफलता को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं का आभार जताया है. चुनाव के दौरान घटनाओं के बारे में बाबूराम निषाद ने कहा कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सरकार कार्रवाई कर रही है.