फर्रुखाबाद: जिले में स्थित आरटीओ में कथित रूप से वसूली के वायरल हुए ऑडियो से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. आरोप है कि ऑडियो में एक टांसपोर्टर से एआरटीओ दो लाख 66 हजार रूपये जुर्माने की राशि को कम करके एक लाख 40 हजार में सेटिंग करते हुए बात कर रहे हैं, जबकि टांसपोर्टर को एक लाख 6 हजार रूपये की रशीद दी गई है. डीएम मोनिका रानी ने बताया कि शासन को मामले से अवगत कराया जाएगा. इसके बाद प्रारंभिक जांच कराकर शासन को भेजी जाएगी.
आरोप है कि आरटीओ में लाखों रुपये की अवैध वसूली हर माह होती है. शनिवार को एआरटीओ का ऑडियो वायरल हुआ तो अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया. यह ऑडियो अधिवक्तओं के संज्ञान में आया, तो उन्होंने जिलाधिकारी को इसकी गहनता से जांच कराने के लिए पत्र लिखा. इसमें एआरटीओ स्वधेश तिवारी और पीड़ित ट्रांसपोर्टर गुड्डू यादव की कथित रूप से बातचीत है.
एक लाख 40 हजार लेकर आ जाओ, काम हो जाएगा
ऑडियो में एआरटीओ स्वधेश तिवारी कह रहे हैं कि ओवरलोड का जुर्माना दोनों पार्टी पर लगता है. एक लाख 16 हजार 950 है. इसके ऊपर ओवरलोडिंग का चार्ज एक लाख है. इस चालान के दो टुकड़े कर देंगे. एक अदालत में शिफ्ट कर देंगे. दूसरा आरटीओ में कर देंगे. अब बीच वाले रास्ते से होकर निकलो. ऑडियो में एआरटीओ कह रहे हैं कि सीनियर एक्ट का 50 हजार दे जाओ, सब निपट जाएगा या कुल मिलाकर दो लाख 77 हजार जुर्माना बन रहा है. एक लाख 40 हजार लेकर आ जाओ, काम हो जाएगा.
पढ़ें- फर्रुखाबाद: भक्तों का दुख हरने आ रहे विघ्नहर्ता, मूर्तियों को अंतिम रूप दे रहे मूर्तिकार
पीड़ित ने लगाया आरोप
अब गुड्डू यादव का आरोप है कि उनसे एआरटीओ स्वधेश तिवारी ने एक लाख 60 हजार रूपये ले लिए और रशीद मात्र एक लाख 6 हजार रूपये की दी गई है. इधर पीड़ित ने अधिवक्ताओं के साथ मिलकर जिलाधिकारी से लिखित शिकायत की है. डीएम मोनिका रानी ने पूरे मामले की जांच शुरू करा दी है.
पढ़ें- फर्रुखाबाद: किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव, सौंपा ज्ञापन
पिछले दिनों अधिवक्ताओं से हुआ था विवाद
सुर्खियों में रहने वाले एआरटीओ स्वधेश तिवारी को पिछले दिनों न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं ने जमकर पीटा था. वकीलों का आरोप था कि मामूली बात पर एआरटीओ ने वकील पर रिवाल्वर तानकर धमकी दी थी. जिस पर वकीलों ने एआरटीओ को पीटा था.