फर्रुखाबाद: जिले में चुनाव प्रचार थमने के बाद भी मतगणना से चंद घंटे पहले प्रचार कर रहे प्रत्याशी को चुनाव प्रचार से रोकने पर प्रत्याशी और उसके समर्थकों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. इस हमले में 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए. जिसके बाद चौकी इंचार्ज ने आरोपी पिता-पुत्र सहित 32 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव का चौथा चरण: फर्रुखाबाद में सभी तैयारियां पूरी, आज होगा मतदान
पुलिस टीम पर हमला
आईटीआई चौकी इंचार्ज राजीव कुमार ने फर्रुखाबाद कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें उन्होंने बताया कि बीती रात वो दीवान श्यामवीर और सिपाही पवन कुमार के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए देवरामपुर रेलवे लाइन के किनारे गस्त कर रहे थे. उसी समय भोला और उसके पिता शिवनाथ अपने 25 से 30 साथियों के साथ चुनाव प्रचार करते पाए गए. जब उनसे कोरोना नियमों का पालन करने को कहा तो आरोपियों ने पुलिस के साथ गाली-गलौज की और पुलिस टीम पर हमला भी कर दिया. इस दौरान करीब एक दर्जन लोगों ने लाठी-डंडे और पटरी के किनारे पड़े पत्थरों से पुलिस पर हमला किया. जिससे चौकी इंचार्ज राजीव सिंह, सिपाही पवन कुमार, दीवान श्यामवीर घायल हो गए.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 332, 353, 147, 323, 504, 506, 188, 269 और 270 के साथ ही महामारी अधिनियम की धारा 3 और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 126 (2) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.