ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः डीएम ने धर्मगुरुओं से की लाॅकडाउन सफल बनाने की अपील - lockdown in uttar pradesh

यूपी के फर्रुखाबाद में डीएम मानवेंद्र सिंह ने शुक्रवार को जिले सभी धर्मगुरुओं के साथ बैठक की. इस बैठक में डीएम ने धर्मगुरुओं से कहा कि वे लोग अपने समुदाय के लोगों को बताएं की कोरोना महामारी से बचने के लिए लॉकडाउन का पालन करें.

dm farrukhabad
फर्रुखाबाद डीएम
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 9:42 PM IST

फर्रुखाबादः कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए डीएम मानवेंद्र सिंह ने जिले के सभी धर्मगुरुओं के साथ बैठक की. शुक्रवार को फर्रुखाबाद के कलेक्टेट भवन में हुई इस बैठक में लॉकडाउन को सफल बनाने में सहयोग की अपील की गई.

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संपर्क के माध्यम से फैलता है. इसकी रोकथाम के लिए 14 अप्रैल तक लाॅकडाउन घोषित किया गया है, जिसको सफल बनाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें.

सोशल डिस्टेसिंग का रखें ध्यान
डीएम ने कहा कि इसलिए लोग घर पर ही रहें और सोशल डिस्टेसिंग के निर्देशों का पालन करें. उन्होंने धर्मगुरुओं से आम नागरिकों को जागरूक करने और लोगों से घर पर ही रहने के लिए कहा.

बैठक में मौजूद मौलाना से जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने मस्जिदों में नमाज अदा नहीं करने की अपील की. लॉकडाउन में सभी धर्मों के लोग अपने-अपने धार्मिक स्थल पर नहीं जा रहे हैं.

dm meating with religious leaders in farrukhabad.
धर्मगुरुओं के साथ डीएम की बैठक.

सार्वजनिक स्थलों पर नहीं होगी भीड़
डीएम ने कहा कि लोगों को चाहिए कि वह अपने घर पर रहकर इबादत करें. जितना अपने आप को महफूज रख सकते हैं उतना अच्छा है. उन्होंने कहा कि मंदिर, मस्जिद सहित किसी भी सार्वजनिक स्थल पर भीड़ नहीं होनी चाहिए.

लॉकडाउन का पालन करें, ताकि आप एवं आपका परिवार सुरक्षित रह सके. उन्होंने सभी लोगों से इस संकट की घड़ी में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की. डीएम ने समाजसेवियों से कहा कि जो भी सेवा या मदद करनी हो, उसकी प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी अवश्य दें.

बाहर से आए लोगों की हुई जांच
ग्राम पंचायत सिरोली में बाहरी प्रांतों से आए लोगों के लिए प्राथमिक विद्यालय और स्वास्थ्य उपकेन्द्र में बनाए गए क्वारंटाइन स्थलों में 47 लोगों को रोका गया है. गांव में स्वास्थ्य टीम द्वारा 107 लोगों की जांच की गई. उपजिलाधिकारी सदर अनिल कुमार, क्षेत्रधिकारी मोहम्मदाबाद शोहराब आलम ने क्वारंटाइन स्थल पर रुके लोगों से पूछताछ की.

दुबई से लौटे युवक से पूछताछ
शमसाबाद के गांव डुढियापुर निवासी कुलदीप कुमार दुबई में नौकरी करता है. उसके गांव में आने की सूचना ग्रामीणों ने अधिकारियों को दी, जिस पर स्वास्थ्य टीम ने गांव पहुंचकर कुलदीप से पूछताछ कर जरूरी दिशानिर्देश दिए.

फर्रुखाबादः कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए डीएम मानवेंद्र सिंह ने जिले के सभी धर्मगुरुओं के साथ बैठक की. शुक्रवार को फर्रुखाबाद के कलेक्टेट भवन में हुई इस बैठक में लॉकडाउन को सफल बनाने में सहयोग की अपील की गई.

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संपर्क के माध्यम से फैलता है. इसकी रोकथाम के लिए 14 अप्रैल तक लाॅकडाउन घोषित किया गया है, जिसको सफल बनाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें.

सोशल डिस्टेसिंग का रखें ध्यान
डीएम ने कहा कि इसलिए लोग घर पर ही रहें और सोशल डिस्टेसिंग के निर्देशों का पालन करें. उन्होंने धर्मगुरुओं से आम नागरिकों को जागरूक करने और लोगों से घर पर ही रहने के लिए कहा.

बैठक में मौजूद मौलाना से जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने मस्जिदों में नमाज अदा नहीं करने की अपील की. लॉकडाउन में सभी धर्मों के लोग अपने-अपने धार्मिक स्थल पर नहीं जा रहे हैं.

dm meating with religious leaders in farrukhabad.
धर्मगुरुओं के साथ डीएम की बैठक.

सार्वजनिक स्थलों पर नहीं होगी भीड़
डीएम ने कहा कि लोगों को चाहिए कि वह अपने घर पर रहकर इबादत करें. जितना अपने आप को महफूज रख सकते हैं उतना अच्छा है. उन्होंने कहा कि मंदिर, मस्जिद सहित किसी भी सार्वजनिक स्थल पर भीड़ नहीं होनी चाहिए.

लॉकडाउन का पालन करें, ताकि आप एवं आपका परिवार सुरक्षित रह सके. उन्होंने सभी लोगों से इस संकट की घड़ी में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की. डीएम ने समाजसेवियों से कहा कि जो भी सेवा या मदद करनी हो, उसकी प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी अवश्य दें.

बाहर से आए लोगों की हुई जांच
ग्राम पंचायत सिरोली में बाहरी प्रांतों से आए लोगों के लिए प्राथमिक विद्यालय और स्वास्थ्य उपकेन्द्र में बनाए गए क्वारंटाइन स्थलों में 47 लोगों को रोका गया है. गांव में स्वास्थ्य टीम द्वारा 107 लोगों की जांच की गई. उपजिलाधिकारी सदर अनिल कुमार, क्षेत्रधिकारी मोहम्मदाबाद शोहराब आलम ने क्वारंटाइन स्थल पर रुके लोगों से पूछताछ की.

दुबई से लौटे युवक से पूछताछ
शमसाबाद के गांव डुढियापुर निवासी कुलदीप कुमार दुबई में नौकरी करता है. उसके गांव में आने की सूचना ग्रामीणों ने अधिकारियों को दी, जिस पर स्वास्थ्य टीम ने गांव पहुंचकर कुलदीप से पूछताछ कर जरूरी दिशानिर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.