फर्रुखाबाद: जनपद के मऊदरवाजा थाना क्षेत्र में समय से पहले शराब न देने पर सेल्समैन को पीटने का मामला सामने आया है. सेल्समैन का चचेरा भाई दुकान खुलने के समय से पहले ही उसके घर शराब लेने पहुंच गया. वहीं सेल्समैन ने जब शराब देने से मना कर दिया तो, चचेरा भाई घर में घुसकर मारपीट करने लगा. वहीं सेल्समैन को बचाने आई उसकी पत्नी और बेटे को भी उसने पीट दिया.
जानिए क्या है पूरा मामला
यह मामला जनपद के मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के बघऊ गांव का है. उस गांव का निवासी सत्यप्रकाश अग्निहोत्री शराब की दुकान पर सेल्समैन है. शनिवार की सुबह करीब 9 बजे सेल्समैन का चचेरा भाई मनोज दो साथियों के साथ उनके घर पहुंच गया और शराब की मांग करने लगा. वहीं सेल्यमैन ने ठेके पर जाकर खरीदने को कहा. इस बात पर मनोज, भाई सुधीर, जागेश्वर आदि ने कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों से सेल्समैन पर हमला कर दिया.
इस मारपीट में सत्यप्रकाश, उसकी पत्नी सर्वेशा देवी, पुत्र सौरभ और वैभव गंभीर रूप से घायल हो गए. शोर सुनकर आसपास के लोगों को आता देख, हमलावर मौके से भाग निकले. स्थानीय लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
इस वारदात के दो दिन पहले गुरुवार को मनोज ने आरोप लगाया था कि उसकी छत पर किसी ने तंत्र-मंत्र करके सरसों डाल दी थी. मनोज ने सत्यप्रकाश के परिवार पर शक जताकर गाली-गलौच की थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.