फर्रुखाबाद/कन्नौज : एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी गुरुवार को फर्रुखाबाद पहुंचे. यहां उन्होंने भोजपुर विधानसभा के जरारी में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान ओवैसी ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. ओवैसी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी कहते हैं कि मैं रेलवे स्टेशन पर चाय बेचता था, तो मुझे भी हक हासिल है कि मेरी भी बेटी एक दिन भारत की प्रधानमंत्री बनेगी और इसे कोई भी नहीं रोक पाएगा. यहीं हम चाहते हैं कि हमारी बेटियों को मान और सम्मान मिले. हमारी बेटियों को ताकतवर बनाया जाए.
अपने संबोधन में हिजाब का जिक्र करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि सिर पर टोपी पहनने और सिर पर हिजाब पहनने से दिमाग कवर नहीं होता, दिमाग खुलता है. भारत के संविधान में टोपी और हिजाब पहनना मेरा बुनियादी अधिकार है. ओवैसी ने समाजवादी पार्टी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि सपा वाले तो बहुत खामोश बैठे हैं. उनकी कोई अहमियत नहीं है. उन्होंने जनता से अपने पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में वोट देने की अपील की. कहा कि मैं अपनी मां-बहनों को ये पैगाम दे रहा हूं कि मेरा ख्वाब है कि एक दिन भारत का प्रधानमंत्री एक हिजाब पहनने वाली मेरी बेटी बनेगी.
उधर, कन्नौज में एआईएमआईएम प्रत्याशी के समर्थन में ओवैसी ने हाजी शरीफ दरगाह मैदान में सपा-भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा-सपा एक ही सिक्के दो पहलू हैं. आपके वोट से बीजेपी नहीं जीत रही है. अखिलेश यादव का वोटर चेला बनकर नरेंद्र मोदी की गोद में बैठकर चाय पी रहा है. सपा ने इत्र को बदनाम किया है. अब सपा को इत्र मत लगाइए. हमको अब इत्र लगाओ हम उसकी खुशबू पूरे देश में फैलाएंगे.
यह भी पढ़ें: स्वामी प्रसाद मौर्य का BJP पर जुबानी वार, कहा- केवल सत्ता की भूखी है ये पार्टी
उन्होंने आगे कहा कि जिसकी जितनी आबादी उतनी उसकी हिस्सेदारी मिलनी चाहिए. हर मजहब का, हर समाज का देश की तरक्की में अहम योगदान है. हमें अपने बच्चों का विकास करना है और आगे बढ़ाना है. अखिलेश यादव चाहते हैं कि मुस्लिम दरी बिछाए और लाठी खाए. अखिलेश समाजवाद के नाम पर सिर्फ परिवारवाद को आगे बढ़ाते हैं. डिंपल की हार पर चुटकी लेते हुए कहा कि हम 2019 के चुनाव में नहीं थे, फिर भी डिंपल क्यों हार गई. अगर आपके वोट की कीमत सपा समझती तो ताहिर को टिकट मिलती. सपा आपके वोट की कीमत नहीं समझती है.
यह भी पढ़ें: UP elections 2022 : फतेहपुर में पीएम मोदी की जनसभा, सपा-कांग्रेस को लिया आड़े हाथ
वहीं, बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ओवैसी ने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास की बात करती है. लेकिन, भाजपा ने सिर्फ अपने लोगों का ही साथ दिया है. चाहे बाबा की सरकार हो, चाहे मायावती या फिर सपा की सरकार रही हो. आपके वोट से बीजेपी नहीं जीत रही है. उन्होंने कहा कि मैं अपनी जिंदगी की फिक्र नहीं करता हूं. तुम फिर से गोलियां चलवाओ, तुम्हारी गोलियां छू नहीं सकेगी. ओवैसी के ऊपर गोलियां चलाने वाले के घर मंत्री जाते हैं. जबकि, मंत्री का बेटा जीप से किसानों की हत्या कर देता है. फिर भी उनका मंत्री पद पर बरकरार रहता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप