फर्रुखाबाद: जिले में पंचायत चुनाव में 400 से अधिक मतदाता वाले बूथ समाप्त कर दिए जाएंगे. वहीं 800 से अधिक मतदाता होने पर अतिरिक्त बूथ बनाया जाएगा. इस संबंध में जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने सभी खंड विकास अधिकारियों और लेखपालों को अभियान चलाकर चिह्नीकरण के निर्देश दिए हैं.
फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर सभी खंड विकास अधिकारियों के लेखपालों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व में हुए पंचायत चुनाव में बूथों का दोबारा अवलोकन किया जाए. इसके साथ ही 400 से कम और 800 से अधिक मतदाता वाले बूथों को चिह्नित किया जाए. चिह्नीकरण के बाद 400 से कम मतदाता वाले बूथों को समाप्त कर 800 से अधिक मतदाता वाले बूथों पर अतिरिक्त बूथ बनाने के निर्देश दिए हैं.
अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं. जिसके बाद चिह्नीकरण शुरू कर दिया गया है. रिपोर्ट मिलने के बाद कितने बूथ समाप्त होंगे और कितने बूथ अतिरिक्त बनाए जाएगें इसकी जानकारी दी जाएगी.