ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: तीन अवैध नलकूपों से उतरवाए गए ट्रांसफार्मर और तार

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में बिजली चोरी के मामले में कार्रवाई की गई है. अवैध रूप से चलाए जा रहे नलकूपों की जानकारी मिलने के बाद मामले की जांच की गई. इसके बाद तीन नलकूपों से ट्रांसफार्मर और तार उतरवा लिए गए.

बिजली चोरी के मामले में कार्रवाई
बिजली चोरी के मामले में कार्रवाई
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 2:04 PM IST

फर्रुखाबाद: बिजली विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर विद्युत चोरी हो रही है. अभी तक क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक अवैध नलकूप चलते पाए गए हैं. संचालकों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई. इसके बावजूद अभी भी क्षेत्र में कई नलकूप संचालित हो रहे हैं.

सोमवार को कायमगंज सीओ राजवीर सिंह गौर मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव नौली में झगड़े के मामले की जांच करने पहुंचे. महिला नन्हीं देवी ने आरोप लगाया कि बृजराज सिंह दबंग हैं. वह गांव में चोरी की बिजली से नलकूप चलवा रहा है. जांच में पता चला कि तीन नलकूप चोरी की बिजली से चल रहे हैं. जेई और उपखंड अधिकारी को बुलाकर सीओ ने तीन ट्रांसफार्मर, तार और अन्य सामान जब्त कराकर थाने भेजवा दिया.

अवर अभियंता अनिल कुमार गौतम ने बताया कि बकाएदारी में बृजराज का कनेक्शन काफी समय से कटा चल रहा था. इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी गई है. वहीं बिजली थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि तहरीर मिल गई है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. कार्रवाई की जाएगी. अधीक्षण अभियंता राकेश वर्मा ने बताया कि एक समिति बनाकर क्षेत्र में संचालित हो रहे सभी नलकूपों की जांच कराई जाएगी, जिससे पता चल सके कि ऐसे कितने नलकूप चल रहे हैं.

फर्रुखाबाद: बिजली विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर विद्युत चोरी हो रही है. अभी तक क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक अवैध नलकूप चलते पाए गए हैं. संचालकों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई. इसके बावजूद अभी भी क्षेत्र में कई नलकूप संचालित हो रहे हैं.

सोमवार को कायमगंज सीओ राजवीर सिंह गौर मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव नौली में झगड़े के मामले की जांच करने पहुंचे. महिला नन्हीं देवी ने आरोप लगाया कि बृजराज सिंह दबंग हैं. वह गांव में चोरी की बिजली से नलकूप चलवा रहा है. जांच में पता चला कि तीन नलकूप चोरी की बिजली से चल रहे हैं. जेई और उपखंड अधिकारी को बुलाकर सीओ ने तीन ट्रांसफार्मर, तार और अन्य सामान जब्त कराकर थाने भेजवा दिया.

अवर अभियंता अनिल कुमार गौतम ने बताया कि बकाएदारी में बृजराज का कनेक्शन काफी समय से कटा चल रहा था. इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी गई है. वहीं बिजली थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि तहरीर मिल गई है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. कार्रवाई की जाएगी. अधीक्षण अभियंता राकेश वर्मा ने बताया कि एक समिति बनाकर क्षेत्र में संचालित हो रहे सभी नलकूपों की जांच कराई जाएगी, जिससे पता चल सके कि ऐसे कितने नलकूप चल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.