फर्रुखाबाद: जनपद के भिंड निवासी अर्जुन सिंह फतेहगढ़ सेना में तैनात अपने बहनोई के घर 15 अगस्त को आया था. गुरूवार शाम बहन से राखी बंधवाने के बाद वह पांचाल घाट नहाने गया. इसी दौरान वह नदी में डूबने लगा, स्थानीय लोगों ने उसे बचाने की काफी कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
नदी में डूबा युवक-
- जिले भिंड निवासी अर्जुन सिंह अपने बहन के घर राखी बंधवाने के लिए गया था.
- राखी बंधवाने के बाद वह पांचाल घाट आया था, इसी दौरान उसकी नदी में डूबने से मौत हो गई.
- घटना की सूचना मिलने पर परिजन तुरंत ही घाट पहुंच गए.
- जहां पता चला कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डाॅ. राममनोहर लोहिया अस्पताल भेज दिया है.
- अस्पताल पहुंचे परिजनों ने जब अर्जुन का शव देखा तो उनके होश उड़ गए.