फर्रुखाबादः मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में बच्चों को बंधक बनाने के मामले सिरफिरे युवक ने अपनी मांगों का एक पत्र जारी किया है. इसके माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास और शौचालय की मांग की है. उसने टाइप लेटर भेजा है. इससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि आरोपी ने इस घटना को अंजाम देने के लिए पहले से सुनियोजित तरीके से तैयारी कर रखी थी. वह अन्य मांग भी कर सकता है. आरोपी युवक ने एक 10 माह के बच्चे को छोड़ भी दिया है.
प्रधान और सेक्रेटरी पर लगाए ये आरोप
आरोपी ने पत्र में कालोनी न मिलने का आरोप लगाया है. पत्र में लिखा है कि उसने कई बार कॉलोनी पाने के लिए ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी से बात की थी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई. पत्र में आरोपी ने आरोप लगाया है कि उसे सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला है. इस पत्र को बकायदा पहले से टाइप करवाया गया है.