फर्रुखाबाद: जिले में सुलह समझौते के आधार पर राष्ट्रीय लोक अदालत में मुकदमो का निपटारा कराया जाएगा. बुधवार को अपर जिला जज प्रथम राजेश कुमार राय के विश्राम कक्ष में न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें अभी तक 9594 मामले निपटारे के लिए चिह्नित किए गए हैं.
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 12 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी की बैठक जनपद न्यायाधीश चवन प्रकाश के निर्देशन में संपन्न हुई. इस दौरान अपर जिला जज आलोक कुमार पारासर व यादवेंद्र सिंह के अलावा अन्य न्यायिक अधिकारी मौजूद रहें.
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सिविल जज सीनियर डिवीजन अचल प्रताप सिंह ने बताया कि अभी तक सुलह समझौते के आधार पर निपटारे के लिए 9594 मामले चिह्नित किए गए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा 4172 मुकदमे बैंक रिकवरी के हैं. वहीं फौजदारी के 1666, बिजली बिल संबंधी 2865, मोटर वाहन दुर्घटना के कुल 30 मामले चिह्नित किए गए हैं. साथ ही बीएसएनएल के 611 व राजस्व के 211 के अलावा अन्य 59 मामले चिह्नित किए गए हैं.
बैठक में सभी को निर्देश दिए गए हैं कि निपटारे के लिए और मामले चिह्नित करें, जिससे कि अधिक से अधिक लोगों को लोक अदालत का लाभ मिल सके और मुकदमो का बोझ कम हो. इस दौरान एआरएम रामचंद्र यादव, सहायक लेखाकार पराग त्रिपाठी, विधिक सलाहकार कृपाशंकर शाक्य व विजय अवस्थी मौजूद रहे.