ETV Bharat / state

हर्षोल्लास के साथ पूरे प्रदेश में मनाया गया 76वां स्वतंत्रता दिवस, जश्न ए आजादी में डूबे लोग - यूपी में तिरंगा यात्रा का अयोजन

देश-प्रदेश में आज हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस मौके पर लोग विभिन्न प्रकार की बेशभूषा में देश भक्ति में डूबे नजर आए.

हर्षोल्लास के साथ पूरे प्रदेश में मनाया गया 76वां स्वतंत्रता दिवस
हर्षोल्लास के साथ पूरे प्रदेश में मनाया गया 76वां स्वतंत्रता दिवस
author img

By

Published : Aug 15, 2022, 4:15 PM IST

Updated : Aug 15, 2022, 10:51 PM IST

फर्रूखाबाद/मेरठ/गोंडा/वाराणसी/(ईटीवी भारत डेस्क): देश की आजादी के 75 वर्ष (75 years of independence completed) पूरे हो चुके हैं. 15 अगस्त 2022 को पूरे देश में आजादी की 75वीं वर्षगांठ और 76वां (76th Independence day) स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया. इस खास मौके पर पूरे देश में तिरंगा फहराया गया, जगह-जगह तिरंगा यात्राएं निकाली गईं. वहीं, 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यूपी सरकार के घर तिरंगा अभियान का खास असर दिखा. स्वतंत्रता दिवस (independence day) के मौके पर लोग पूरी तरह देश भक्ति में नजर आए.

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने प्रयागराज में किया झंडारोहण
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने प्रयागराज के सुभाष चंद्र बोस चौराहे पर झंडारोहण किया. झंडारोहण के बाद कैबिनेट मंत्री ने देश वासियों को आजादी के अमृत महोत्सव की बधाई दी. मंत्री नंदी ने कहा कि आज हमारा देश 75वां अमृत महोत्सव मना रहा है, पूरे देश में खुशी का माहौल है. आजादी के इस स्वर्णिम अवसर पर हर उम्र के लोगों में देश प्रेम झलक रहा है. प्रयागराज से ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक छोटा बच्चा तिरंगा लहराते व तोतली भाषा में देश प्रेम का गीत गुनगुना रहा है. छोटे बच्चे का यह वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

छोटे बच्चे का तिरंगा लहराते हुए वीडियो

फर्रुखाबाद में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर में धूमधाम से 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस मौके पर यूपी सरकार में महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला मौजूद रहीं. ध्वजारोहण के बाद कार्यक्रम में मौजूद सभी प्रशानसनिक अधिकारी, जन प्रतिनिधियों एवं अन्य लोगों ने कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण किया. इस मौके पर राज्यमंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति, नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव, प्रशासनिक अधिकारी वीरेन्द्र कटियार, विशेष कार्याधिकारी नीरज कुमार, नाजिर सदर कलेक्ट्रेट अभिलाश वर्मा, आशुलेखक दिलीप कुमार, अहलमद संजय मिश्रा एवं अन्य कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

फर्रुखाबाद में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
फर्रुखाबाद में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

मेरठ में एक बच्चे ने पूरे शरीर पर बनवाए तिरंगे के टैटू
आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर लोग देश भक्ति के भाव में रमे हुए हैं. हर व्यक्ति इस मौके को यादगार बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के तरीके अपना रहा है. कहीं तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है, तो कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. वहीं कुछ लोग सबसे अलग दिखने के लिए तरह-तरह की बेशभूषा बना रहे हैं. इसी कड़ी में मेरठ के शहीद स्मारक पर देश भक्ति के रंग में डूबा एक बच्चा दिखाई दिया, जो सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था. इस बच्चे ने अपने पूरे शरीर में तिरंगे का टैटू बनवाया था और हाथ में तिरंगा थामकर रखा था.

मेरठ में एक बच्चे ने पूरे शरीर पर बनवाए तिरंगे के टैटू
मेरठ में एक बच्चे ने पूरे शरीर पर बनवाए तिरंगे के टैटू

मिर्जापुर में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल
पूरा देश आज 76वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मना रहा है. इसी कड़ी में मिर्जापुर जिला प्रशासन ने सिटी क्लब में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल शामिल हुए. इस मौके पर मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि आज पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. मोदी-योगी की नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार सभी के हित के लिए लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि हम विश्वास दिलाते हैं कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जन हित में चलाई जा रही योजनाओं को हर जरूरतमंद तक पहुंचाया जाएगा.

गोंडा में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने रवाना की प्रभात फेरी
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने गोंडा जिले में प्रभात फेरी को रवाना किया. सहकारिता मंत्री ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण करने के बाद स्वतंत्रता सेनानी राजेंद्र नाथ लहड़ी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण किया गया. इस मौके पर सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि गली-गली में तिरंगा देखकर देश के 135 करोड़ भारतीयों का सीना गर्व से 56 इंच का हो गया है.

गोरखपुर में तिरंगा के साथ सेल्फी लेकर लोगों ने मनाया आजादी का जश्न
देश की आजादी के जश्न को 15 अगस्त के दिन लोगों ने अलग-अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया. गोरखपुर की 125 ग्राम पंचायतों में पंचायत राज विभाग को पहल से सेल्फी प्वाइंट बनाए गए थे. इन प्वाइंट पर लोगों ने सेल्फी लेकर तिरंगे को सैल्यूट किया. आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव मना रहे नागरिक ‘हर घर तिरंगा वेबसाइट' पर अपना राष्ट्रीय ध्वज पिन भी कर सकते हैं. प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम ने इस बाबत सभी जिलों के अधिकारियों को आदेश भी जारी किया था जिसमें ‘तिरंगा के साथ सेल्फी’ को हर घर तिरंगा बेबसाइट पर अपलोड करने एवं सार्वजनिक, धार्मिक एवं एतिहासिक महत्व के स्थान पर सेल्फी प्वाइंट बनाए जाने के लिए निर्देश दिए थे.

इस बेबसाइट पर लोग भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को पिन कर सकते हैं, इतना ही नहीं यूजर्स को राष्ट्रीय ध्वज के साथ अपनी सेल्फी अपलोड करके डिजिटल तिरंगा में फीचर करने का भी मौका मिलेगा. वेबपेज में एक लाइव डैशबोर्ड भी है, जिसमें झंडे की संख्या और रियल टाइम अपलोड की गई सेल्फी की संख्या दिखाता है. जिला पंचायती राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर ने बताया कि जिले में 125 ग्राम पंचायतों में सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं. जिसके माध्यम से लोग अपना उत्साह और प्रेम देश के प्रति प्रदर्शित कर सकते हैं.
ऐसे करें वेबसाइट पर झंडे को पिन
सेल्फी को वेबसाइट पर अपडेट करने के लिए सबसे पहले अपने डेस्कटॉप या मोबाइल डिवाइस पर https://harghartirang.com/ पर जाना होगा. इसके बाद ‘पिन ए फ्लैग’ बटन पर क्लिक करें. अपना नाम और मोबाइल नंबर डाले, आप अपनी गूगल आईडी का उपयोग करके भी लॉगिन कर सकते हैं. आपको अपना लाइव लोकेशन शेयर करने के लिए कहा जाएगा. लोकेशन एक्सेस देने के बाद आप अपने लोकेशन पर वर्चुअल फ्लैग पिन कर सकते हैं. अपलोड सेल्फी विद फ्लैग पेज पर क्लिक करें. इसके बाद एक पॉप-अप खुलेगा, जहां अपना नाम दर्ज करें. अब अपनी सेल्फी अपलोड करें और ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें.

लखनऊ नगर निगम ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा
देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर लखनऊ नगर निगम जोन-6 के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भव्य तिरंगा यात्रा निकाली. तिरंगा यात्रा के दौरान वंदे मातरम और जय हिंद के उद्घोष से आसमान गूंज उठा. यह तिरंगा यात्रा नगर निगम जोन-6 की जोनल अधिकारी बिन्नो रिजवी की अध्यक्षता में निकाली गई. तिरंगा यात्रा रूमी गेट से निकलकर नींबू पार्क होते हुए परिवर्तन चौक पर पहुंचकर संपन्न हुई.

लखनऊ नगर निगम ने निकाली तिरंगा यात्रा

लखनऊ स्थित चौ.चरण सिंह हवाई अड्डे पर CISF के जवानों ने दिखाए करतब
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आजादी का अमृत महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर चौ.चरण सिंह हवाई अड्डे के चीफ अफसर बलवीर सिंह भाटिया ने झंडारोहण किया. झंडारोहण के बाद CISF के जवानों, डॉग स्कवाड, क्विक रिस्पोन्स टीम, कमांडो ने हैरतअंगेज करतब दिखाए. तरह-तरह के करतब देखकर आस-पास मौजूद लोगों ने खूब सराहना की. इस दौरान एयरलाइंस और एयरपोर्ट कर्मचारियों द्वारा फ्लेश मोब, नुक्कड़ नाटक और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई.

वाराणसी में एडीजी के ऑफिस पर फहराया गया तिरंगा
आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन राम कुमार ने अपने ऑफिस में ध्वजारोहण किया. इस मौके पर उन्होंने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों व कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित किया. ADG राम कुमार ने कहा कि पुलिस बल एक अनुशासित बल है. पुलिस बल के कंधों पर काफी जिम्मेदारियां होतीं हैं. वर्तमान समय में कानून व्यवस्था को बनाए रखने व अन्य चुनौतियों से निपटने में पुलिस के जवानों ने बहुत निष्ठा के साथ काम किया है, इसकी हर तरफ प्रशंसा हो रही है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एडीजी ने सराहनीय कार्य करने वाले जवानों को को सम्मानित किया.

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वाराणसी पहुंचे केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कौशल किशोर
आजादी के अमृत महोत्सव में शामिल होने के लिए केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कौशल किशोर सोमवार को वाराणसी पहुंचे. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने वाराणसी की केंद्रीय कारागार पहुंचकर कैदियों से मुलाकात की. मंत्री कौशल किशोर ने बताया कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आज जेल से 5 कैदी रिहा किए गए हैं. जिन कैदियों के आचरण में बदलाव देखा गया है और अब वह एक शांत और सही जीवन व्यतीत करना चाहते हैं उन्हें रिहा किया गया है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी कई कैदी रिहा किए जाएंगे. इस खास मौके पर मंत्री ने उत्कृष्ट काम करने वाले सेंट्रल जेल के जेलर सूबेदार यादव, डॉ. आशीष मिश्रा समेत जेल के कर्मचारियों को सम्मानित किया.

आगरा में प्रभात फेरी निकालकर मनाया गया जश्न
खेरागढ़ तहसील के जगनेर कस्बे में प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के बैनर तले प्रभात फेरी निकाली गई. कार्यक्रम में संस्था से जुड़े लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का शुभारंभ जगनेर सेवा केंद्र की प्रभारी राजयोगिनी बीके एकता बहन, माउंट आबू से आए बीके नीरज भाई ने किया.

आगरा में प्रभात फेरी निकालकर मनाया गया जश्न
आगरा में प्रभात फेरी निकालकर मनाया गया जश्न

बांदा में जलशक्ति मंत्री रामकेश निषाद किया ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बांदा कलेक्ट्रेट में उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान जिलाधिकारी समेत सभी प्रशासनिक अधिकारी व स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. वहीं, ध्वजारोहण के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो, उनके परिजनों व शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री ने संग्राम सेनानियो, उनके परिजनों व शहीदों के परिवारों को अंग वस्त्र पहनाकर व नारियल देकर सम्मानित किया. इस मौके पर कलेक्ट्रेट सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. प्रदेश सरकार के जल शक्ति राज्य मंत्री रामकिशन निषाद ने कहा कि इस वर्ष हम आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मना रहे हैं. अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा यात्राएं निकल रही हैं और हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने लोगों की अपील की, कि सभी लोग राष्ट्र हित की भावना को ध्यान में रखकर कार्य करें. जिससे देश तरक्की के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ सके.

सहारनपुर में फहराया गया 101 फुट ऊंचा तिरंगा
सहानपुर जिले के नगर पंचायत बेहट में 101 फुट ऊंचा तिरंगा फहराया गया. आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का आयोजन बेहट नगर पंचायत की ओर से दिल्ली यमुनोत्री मार्ग के किनारे आयोजित किया गया. इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिजनों को सम्मानित किया गया.

सहारनपुर में फहराया गया 101 फुट ऊंचा तिरंगा
सहारनपुर में फहराया गया 101 फुट ऊंचा तिरंगा

कानपुर में बिकरू कांड के शहीदों का किया गया सम्मान
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कानपुर में बिकरू कांड की घटना का शिकार हुए पुलिस कर्मियों को याद किया गया. इस अवसर पर कुख्यात अपराधी बिकास दुवे की गोली का शिकार हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों को सम्मानित किया गया. आजादी की 7वीं वर्षगांठ पर पुलिस लाइन सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बिकरू कांड का शिकार हुए देवेंद्र मिश्रा की पत्नी आशा मिश्रा, महेश कुमार यादव की पत्नी सुमन देवी, अनूप कुमार सिंह की पत्नी नीतू सिंह, बबलू कुमार के पिता महावीर और माता बैजंती का सम्मान किया गया. पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने इस सभी लोगों को सम्मानित किया.

यूपी पुलिस की पीआरवी यूनिट ने निकाली तिरंगा यात्रा
कानपुर में 76वां स्वतंत्रता दिवस दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर पुलिस की पीआरवी यूनिट ने पूरे शहर में तिरंगा यात्रा निकाली. तिरंगा यात्रा में कानपुर शहर के सभी 38 थानों की पुलिस और पीआरवी यूनिट ने हिस्सा लिया. पुलिस की टीमों ने भव्य तरीके से पीआवी के वाहनों पर तिरंगे लहराए.

फिरोजाबाद के DM ने कुष्ठ रोगियों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस
देश की आजादी के 76वें स्वतंत्रता दिवस को हर कोई अपने-अपने तरीके से मना रहा है. इस मौके को यादगार बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जगह-जगह तिरंगा यात्राएं निकाली जा रहीं हैं. इस खास मौके को और खास बनाने के लिए फिरोजाबाद के जिलाधिकारी ने कुष्ठ रोगियों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया. जिलाधिकारी रवि रंजन ने कुष्ठ आश्रम पहुंचकर रोगियों का हाल-चाल जाना और उपहार दिए. इस मौके पर जिलाधिकारी ने कुष्ठ रोगियों की समस्याओं को सुना और उनका निवारण करने का अश्वाशन दिया. साथ ही स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं.

इसे पढ़ें- विधान भवन पर सीएम ने किया ध्वजारोहण, आजादी के जश्न में डूबी राजधानी

फर्रूखाबाद/मेरठ/गोंडा/वाराणसी/(ईटीवी भारत डेस्क): देश की आजादी के 75 वर्ष (75 years of independence completed) पूरे हो चुके हैं. 15 अगस्त 2022 को पूरे देश में आजादी की 75वीं वर्षगांठ और 76वां (76th Independence day) स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया. इस खास मौके पर पूरे देश में तिरंगा फहराया गया, जगह-जगह तिरंगा यात्राएं निकाली गईं. वहीं, 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यूपी सरकार के घर तिरंगा अभियान का खास असर दिखा. स्वतंत्रता दिवस (independence day) के मौके पर लोग पूरी तरह देश भक्ति में नजर आए.

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने प्रयागराज में किया झंडारोहण
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने प्रयागराज के सुभाष चंद्र बोस चौराहे पर झंडारोहण किया. झंडारोहण के बाद कैबिनेट मंत्री ने देश वासियों को आजादी के अमृत महोत्सव की बधाई दी. मंत्री नंदी ने कहा कि आज हमारा देश 75वां अमृत महोत्सव मना रहा है, पूरे देश में खुशी का माहौल है. आजादी के इस स्वर्णिम अवसर पर हर उम्र के लोगों में देश प्रेम झलक रहा है. प्रयागराज से ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक छोटा बच्चा तिरंगा लहराते व तोतली भाषा में देश प्रेम का गीत गुनगुना रहा है. छोटे बच्चे का यह वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

छोटे बच्चे का तिरंगा लहराते हुए वीडियो

फर्रुखाबाद में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर में धूमधाम से 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस मौके पर यूपी सरकार में महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला मौजूद रहीं. ध्वजारोहण के बाद कार्यक्रम में मौजूद सभी प्रशानसनिक अधिकारी, जन प्रतिनिधियों एवं अन्य लोगों ने कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण किया. इस मौके पर राज्यमंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति, नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव, प्रशासनिक अधिकारी वीरेन्द्र कटियार, विशेष कार्याधिकारी नीरज कुमार, नाजिर सदर कलेक्ट्रेट अभिलाश वर्मा, आशुलेखक दिलीप कुमार, अहलमद संजय मिश्रा एवं अन्य कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

फर्रुखाबाद में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
फर्रुखाबाद में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

मेरठ में एक बच्चे ने पूरे शरीर पर बनवाए तिरंगे के टैटू
आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर लोग देश भक्ति के भाव में रमे हुए हैं. हर व्यक्ति इस मौके को यादगार बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के तरीके अपना रहा है. कहीं तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है, तो कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. वहीं कुछ लोग सबसे अलग दिखने के लिए तरह-तरह की बेशभूषा बना रहे हैं. इसी कड़ी में मेरठ के शहीद स्मारक पर देश भक्ति के रंग में डूबा एक बच्चा दिखाई दिया, जो सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था. इस बच्चे ने अपने पूरे शरीर में तिरंगे का टैटू बनवाया था और हाथ में तिरंगा थामकर रखा था.

मेरठ में एक बच्चे ने पूरे शरीर पर बनवाए तिरंगे के टैटू
मेरठ में एक बच्चे ने पूरे शरीर पर बनवाए तिरंगे के टैटू

मिर्जापुर में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल
पूरा देश आज 76वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मना रहा है. इसी कड़ी में मिर्जापुर जिला प्रशासन ने सिटी क्लब में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल शामिल हुए. इस मौके पर मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि आज पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. मोदी-योगी की नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार सभी के हित के लिए लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि हम विश्वास दिलाते हैं कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जन हित में चलाई जा रही योजनाओं को हर जरूरतमंद तक पहुंचाया जाएगा.

गोंडा में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने रवाना की प्रभात फेरी
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने गोंडा जिले में प्रभात फेरी को रवाना किया. सहकारिता मंत्री ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण करने के बाद स्वतंत्रता सेनानी राजेंद्र नाथ लहड़ी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण किया गया. इस मौके पर सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि गली-गली में तिरंगा देखकर देश के 135 करोड़ भारतीयों का सीना गर्व से 56 इंच का हो गया है.

गोरखपुर में तिरंगा के साथ सेल्फी लेकर लोगों ने मनाया आजादी का जश्न
देश की आजादी के जश्न को 15 अगस्त के दिन लोगों ने अलग-अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया. गोरखपुर की 125 ग्राम पंचायतों में पंचायत राज विभाग को पहल से सेल्फी प्वाइंट बनाए गए थे. इन प्वाइंट पर लोगों ने सेल्फी लेकर तिरंगे को सैल्यूट किया. आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव मना रहे नागरिक ‘हर घर तिरंगा वेबसाइट' पर अपना राष्ट्रीय ध्वज पिन भी कर सकते हैं. प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम ने इस बाबत सभी जिलों के अधिकारियों को आदेश भी जारी किया था जिसमें ‘तिरंगा के साथ सेल्फी’ को हर घर तिरंगा बेबसाइट पर अपलोड करने एवं सार्वजनिक, धार्मिक एवं एतिहासिक महत्व के स्थान पर सेल्फी प्वाइंट बनाए जाने के लिए निर्देश दिए थे.

इस बेबसाइट पर लोग भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को पिन कर सकते हैं, इतना ही नहीं यूजर्स को राष्ट्रीय ध्वज के साथ अपनी सेल्फी अपलोड करके डिजिटल तिरंगा में फीचर करने का भी मौका मिलेगा. वेबपेज में एक लाइव डैशबोर्ड भी है, जिसमें झंडे की संख्या और रियल टाइम अपलोड की गई सेल्फी की संख्या दिखाता है. जिला पंचायती राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर ने बताया कि जिले में 125 ग्राम पंचायतों में सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं. जिसके माध्यम से लोग अपना उत्साह और प्रेम देश के प्रति प्रदर्शित कर सकते हैं.
ऐसे करें वेबसाइट पर झंडे को पिन
सेल्फी को वेबसाइट पर अपडेट करने के लिए सबसे पहले अपने डेस्कटॉप या मोबाइल डिवाइस पर https://harghartirang.com/ पर जाना होगा. इसके बाद ‘पिन ए फ्लैग’ बटन पर क्लिक करें. अपना नाम और मोबाइल नंबर डाले, आप अपनी गूगल आईडी का उपयोग करके भी लॉगिन कर सकते हैं. आपको अपना लाइव लोकेशन शेयर करने के लिए कहा जाएगा. लोकेशन एक्सेस देने के बाद आप अपने लोकेशन पर वर्चुअल फ्लैग पिन कर सकते हैं. अपलोड सेल्फी विद फ्लैग पेज पर क्लिक करें. इसके बाद एक पॉप-अप खुलेगा, जहां अपना नाम दर्ज करें. अब अपनी सेल्फी अपलोड करें और ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें.

लखनऊ नगर निगम ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा
देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर लखनऊ नगर निगम जोन-6 के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भव्य तिरंगा यात्रा निकाली. तिरंगा यात्रा के दौरान वंदे मातरम और जय हिंद के उद्घोष से आसमान गूंज उठा. यह तिरंगा यात्रा नगर निगम जोन-6 की जोनल अधिकारी बिन्नो रिजवी की अध्यक्षता में निकाली गई. तिरंगा यात्रा रूमी गेट से निकलकर नींबू पार्क होते हुए परिवर्तन चौक पर पहुंचकर संपन्न हुई.

लखनऊ नगर निगम ने निकाली तिरंगा यात्रा

लखनऊ स्थित चौ.चरण सिंह हवाई अड्डे पर CISF के जवानों ने दिखाए करतब
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आजादी का अमृत महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर चौ.चरण सिंह हवाई अड्डे के चीफ अफसर बलवीर सिंह भाटिया ने झंडारोहण किया. झंडारोहण के बाद CISF के जवानों, डॉग स्कवाड, क्विक रिस्पोन्स टीम, कमांडो ने हैरतअंगेज करतब दिखाए. तरह-तरह के करतब देखकर आस-पास मौजूद लोगों ने खूब सराहना की. इस दौरान एयरलाइंस और एयरपोर्ट कर्मचारियों द्वारा फ्लेश मोब, नुक्कड़ नाटक और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई.

वाराणसी में एडीजी के ऑफिस पर फहराया गया तिरंगा
आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन राम कुमार ने अपने ऑफिस में ध्वजारोहण किया. इस मौके पर उन्होंने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों व कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित किया. ADG राम कुमार ने कहा कि पुलिस बल एक अनुशासित बल है. पुलिस बल के कंधों पर काफी जिम्मेदारियां होतीं हैं. वर्तमान समय में कानून व्यवस्था को बनाए रखने व अन्य चुनौतियों से निपटने में पुलिस के जवानों ने बहुत निष्ठा के साथ काम किया है, इसकी हर तरफ प्रशंसा हो रही है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एडीजी ने सराहनीय कार्य करने वाले जवानों को को सम्मानित किया.

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वाराणसी पहुंचे केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कौशल किशोर
आजादी के अमृत महोत्सव में शामिल होने के लिए केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कौशल किशोर सोमवार को वाराणसी पहुंचे. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने वाराणसी की केंद्रीय कारागार पहुंचकर कैदियों से मुलाकात की. मंत्री कौशल किशोर ने बताया कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आज जेल से 5 कैदी रिहा किए गए हैं. जिन कैदियों के आचरण में बदलाव देखा गया है और अब वह एक शांत और सही जीवन व्यतीत करना चाहते हैं उन्हें रिहा किया गया है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी कई कैदी रिहा किए जाएंगे. इस खास मौके पर मंत्री ने उत्कृष्ट काम करने वाले सेंट्रल जेल के जेलर सूबेदार यादव, डॉ. आशीष मिश्रा समेत जेल के कर्मचारियों को सम्मानित किया.

आगरा में प्रभात फेरी निकालकर मनाया गया जश्न
खेरागढ़ तहसील के जगनेर कस्बे में प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के बैनर तले प्रभात फेरी निकाली गई. कार्यक्रम में संस्था से जुड़े लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का शुभारंभ जगनेर सेवा केंद्र की प्रभारी राजयोगिनी बीके एकता बहन, माउंट आबू से आए बीके नीरज भाई ने किया.

आगरा में प्रभात फेरी निकालकर मनाया गया जश्न
आगरा में प्रभात फेरी निकालकर मनाया गया जश्न

बांदा में जलशक्ति मंत्री रामकेश निषाद किया ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बांदा कलेक्ट्रेट में उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान जिलाधिकारी समेत सभी प्रशासनिक अधिकारी व स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. वहीं, ध्वजारोहण के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो, उनके परिजनों व शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री ने संग्राम सेनानियो, उनके परिजनों व शहीदों के परिवारों को अंग वस्त्र पहनाकर व नारियल देकर सम्मानित किया. इस मौके पर कलेक्ट्रेट सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. प्रदेश सरकार के जल शक्ति राज्य मंत्री रामकिशन निषाद ने कहा कि इस वर्ष हम आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मना रहे हैं. अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा यात्राएं निकल रही हैं और हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने लोगों की अपील की, कि सभी लोग राष्ट्र हित की भावना को ध्यान में रखकर कार्य करें. जिससे देश तरक्की के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ सके.

सहारनपुर में फहराया गया 101 फुट ऊंचा तिरंगा
सहानपुर जिले के नगर पंचायत बेहट में 101 फुट ऊंचा तिरंगा फहराया गया. आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का आयोजन बेहट नगर पंचायत की ओर से दिल्ली यमुनोत्री मार्ग के किनारे आयोजित किया गया. इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिजनों को सम्मानित किया गया.

सहारनपुर में फहराया गया 101 फुट ऊंचा तिरंगा
सहारनपुर में फहराया गया 101 फुट ऊंचा तिरंगा

कानपुर में बिकरू कांड के शहीदों का किया गया सम्मान
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कानपुर में बिकरू कांड की घटना का शिकार हुए पुलिस कर्मियों को याद किया गया. इस अवसर पर कुख्यात अपराधी बिकास दुवे की गोली का शिकार हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों को सम्मानित किया गया. आजादी की 7वीं वर्षगांठ पर पुलिस लाइन सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बिकरू कांड का शिकार हुए देवेंद्र मिश्रा की पत्नी आशा मिश्रा, महेश कुमार यादव की पत्नी सुमन देवी, अनूप कुमार सिंह की पत्नी नीतू सिंह, बबलू कुमार के पिता महावीर और माता बैजंती का सम्मान किया गया. पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने इस सभी लोगों को सम्मानित किया.

यूपी पुलिस की पीआरवी यूनिट ने निकाली तिरंगा यात्रा
कानपुर में 76वां स्वतंत्रता दिवस दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर पुलिस की पीआरवी यूनिट ने पूरे शहर में तिरंगा यात्रा निकाली. तिरंगा यात्रा में कानपुर शहर के सभी 38 थानों की पुलिस और पीआरवी यूनिट ने हिस्सा लिया. पुलिस की टीमों ने भव्य तरीके से पीआवी के वाहनों पर तिरंगे लहराए.

फिरोजाबाद के DM ने कुष्ठ रोगियों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस
देश की आजादी के 76वें स्वतंत्रता दिवस को हर कोई अपने-अपने तरीके से मना रहा है. इस मौके को यादगार बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जगह-जगह तिरंगा यात्राएं निकाली जा रहीं हैं. इस खास मौके को और खास बनाने के लिए फिरोजाबाद के जिलाधिकारी ने कुष्ठ रोगियों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया. जिलाधिकारी रवि रंजन ने कुष्ठ आश्रम पहुंचकर रोगियों का हाल-चाल जाना और उपहार दिए. इस मौके पर जिलाधिकारी ने कुष्ठ रोगियों की समस्याओं को सुना और उनका निवारण करने का अश्वाशन दिया. साथ ही स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं.

इसे पढ़ें- विधान भवन पर सीएम ने किया ध्वजारोहण, आजादी के जश्न में डूबी राजधानी

Last Updated : Aug 15, 2022, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.