फर्रुखाबाद: जिले में 69 हजार शिक्षक भर्ती काउंसलिंग प्रक्रिया में शुक्रवार को 63 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. जबकि 54 अनुपस्थित रहे. शाम तक दो-दो, तीन-तीन अभ्यर्थी काउंसलिंग कराने के लिए पहुंचते रहे. पांच दिसंबर को अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे.
अब तक हुई 404 पुरुष अभ्यर्थियों की काउंसलिंग में 324 व जीजीआईसी कॉलेज में 400 महिलाओं की काउंसलिंग में 363 अभ्यर्थियों ने ही भाग लिया. छूटे 117 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग जारी रखी गई है. काउंसलिंग के लिए सात-सात टेबल लगाई गई, जिनमें सुबह ही बीईओ, लिपिक व अन्य कर्मचारियों ने आकर कमान संभाल ली. 11 बजे तक बमुश्किल 12 अभ्यर्थी ही काउंसलिंग कराने के लिए आए. दोपहर 2:35 बजे तक करीब 33 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हो चुकी थी. दोपहर बाद भी अभ्यर्थियों के आने का सिलसिला जारी रहा. अभ्यर्थियों के धीरे-धीरे आने के चलते ड्यूटी पर लगे कर्मचारी टहलते रहे.
बीएसए लालजी यादव ने बताया कि बीते दिनों अनुपस्थित 80 पुरुष अभ्यर्थियों में 49 व 30 महिला अभ्यर्थियों में 14 ने काउंसलिंग में भाग लिया.