फर्रुखाबाद: मानव संपदा पोर्टल पर नवनियुक्त शिक्षकों का पंजीकरण करने का आज 5 अप्रैल अंतिम दिन है. 69 हजार शिक्षकों की भर्ती के नवनियुक्त शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से आए शिक्षकों का पंजीकरण मानव संपदा पोर्टल पर 5 अप्रैल तक करने के आदेश दिए गए हैं. दो दिन में फर्जी शिक्षकों पर रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया गया है. यह आदेश महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने दिए हैं.
पढ़ें- मुख्तार को लाने रोपड़ के लिए पुलिस टीम रवाना, PAC भी साथ
महानिदेशक स्कूल शिक्षा का आदेश
महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने अपने आदेश में कहा है कि 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत जिले में जितने भी शिक्षकों की नियुक्ति हुई है, उनके शैक्षिक अभिलेखों का डाटा 5 अप्रैल तक मानव संपदा पोर्टल पर फीड करा दिया जाए. जो शिक्षक दूसरे जिले से स्थानांतरित होकर आए हैं. उनका विवरण मानव संपदा पोर्टल पर अपडेट किया जाए. बीएसए लालजी यादव ने बताया कि जिले में जितने स्वैच्छिक शिक्षक आए हैं. उन सभी का पंजीयन मानव संपदा पोर्टल पर कराया जा रहा है.
महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने कहा है कि जिले में फर्जी पाए जाने वाले शिक्षकों को 2 दिन में तत्काल बर्खास्त करते हुए उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाए. इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें. बीएसए ने बताया कि बचे हुए 4 शिक्षकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के निर्देश खंड शिक्षा अधिकारियों को दिए हैं.