फर्रुखाबाद : जिले के 45 शिक्षको का मन बदल गया है. अब वे अंतर्जनपदीय तबादला नहीं चाहते. उनका कहना है कि वह दूसरे जनपद में नहीं जाएंगे. यही कारण रहा कि ये शिक्षक बुधवार को कार्यमुक्ति का आदेश लेने नहीं आए.
284 शिक्षकों का हुआ था चयन
फर्रुखाबाद जनपद में 284 शिक्षकों का चयन अंतर्जनपदीय तबादलों के लिए किया गया था. बेसिक शिक्षा परिषद के आदेश थे कि इन शिक्षकों को 1 और 2 फरवरी को कार्यमुक्त कर दिया जाए. इसके बाद इच्छुक शिक्षकों ने कार्यमुक्ति के आदेश जारी करवाने के लिए बीएसए कार्यालय पहुंच गए थे. लेकिन, तकनीकी खराबी होने के कारण शाम तक यह प्रक्रिया चलती रही.
239 ने ही लिए कार्यमुक्ति के आदेश
अंतिम दिन 239 शिक्षक कार्यमुक्ति का आदेश लेने के लिए बीएसए कार्यालय पहुंचे. बीएसए लालजी यादव ने बताया कि 1 और 2 तारीख को शिक्षकों को कार्यमुक्त करने के आदेश जारी करने के निर्देश मिले थे. कुल 284 में से 239 शिक्षकों ने ही कार्यमुक्ति के आदेश लिए हैं.