फर्रुखाबाद: पुलिस लाइंस में गुरुवार को 342 रिक्रूट पीएसी का हिस्सा बन गए. दीक्षांत परेड समारोह के दौरान रिक्रूटों ने देश सेवा की शपथ ली. एसपी डाॅ. अनिल कुमार मिश्र ने दीक्षांत परेड की सलामी ली. प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले रिक्रूट आरक्षियों को पुरस्कृत भी किया गया. एसपी ने रिक्रूट जवानों का हौसला आफजाई करते हुए कहा कि पुलिस की वर्दी पहने के बाद दायित्व और बढ़ जाता है.
फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन में 342 रिक्रूट जवानों का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद गुरुवार को दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि एसपी डाॅ. अनिल कुमार मिश्र ने परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया. एसपी ने रिक्रूट जवानों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि पुलिस की वर्दी पहनने के बाद दायित्व और बढ़ जाता है. कठिन समय में लोग भगवान के बाद पुलिस को ही याद करते हैं. ऐसे में आपकी जिम्मेदारी बड़ी हो जाती है. उन्होंने कहा कि हर पुलिसकर्मी को अनुशासन के दायरे में रहकर जनसेवा भाव से ही कार्य करना चाहिए. सेना, पैरामिलिट्री फोर्स से हटकर हर पुलिसकर्मी को मौजूदा परिस्थिति के लिहाज से निर्णय लेना पड़ता है. एसपी ने कहा कि मौजूदा समय में पुलिसकर्मियों के सामने कई चुनौतियां हैं. इसलिए बेहद सूझबूझ से कार्य करना होगा.
बैंड के साथ परेड ने एसपी को दी सलामी
परेड में अलग-अलग टोलियों में फुल ड्रेस में निकले 342 रिक्रूट जवानों की कदमताल देखते ही बन रहा था. बैंड के साथ परेड ने एसपी को सलामी दी. इसके बाद उन्हें देश सेवा की शपथ दिलाई गई. पुलिस में शामिल हुए हर रिक्रूट ने एक स्वर में कहा कि ‘हम जनसेवा की भावना से पुलिस का हिस्सा बने हैं. हमारा मकसद हर पीड़ित को न्याय दिलाना है और पुलिस की छवि को स्वच्छ रखना है.’ वहीं रिक्रूटों को आतंकवाद, माओवाद, नक्सलवाद, व्यक्तित्व विकास, विधि विज्ञान, मानवाधिकार, अपराध की रोकथाम, तनाव प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, डॉग स्कवॉयड, इलैक्ट्रीशियन, घुड़सवारी एवं तैराकी का प्रशिक्षण दिया गया है.