फर्रुखाबाद: जिले में कोरोना का कहर अभी थमा नहीं है. शुक्रवार को फर्रुखाबाद में केंद्रीय कारागार के 12 कैदी सहित 32 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. इसी के साथ जिला फर्रुखाबाद में कुल संक्रमित कोरोना मरीजों की संख्या 3671 हो गई हैं. जबकि 3283 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं 338 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है, जबकि अब तक 50 मरीजों की मौत हो चुकी है.
फर्रुखाबाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. कई दिन बाद केंद्रीय कारागार में दोबारा कोरोना जांच शुरू की गई, जहां एक साथ 12 कैदी कोरोना पॉजिटिव निकले. कुलमिलाकर जिले में एक बार फिर 32 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. गौसपुर की 25 वर्षीय महिला और अमलिया आशानंद का 28 वर्षीय युवक और खिरिया मुकुंद गांव का 25 वर्षीय युवक संक्रमित पाए गए.
ग्राम याकूतगंज के एक 70 वर्षीय वृद्ध के अलावा इसी गांव का मजरा जखा निवासी एक 7 वर्षीय वृद्ध में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. वहीं अमृतपुर के लोलापुर निवासी 42 वर्षीय युवक और कायमगंज के एक वृद्ध में भी कोरोना का संक्रमण मिला है. शहर के गीतापुर की एक युवती व मदार बाड़ी का एक व्यक्ति में भी संक्रमित पाया गया है. इसके साथ ही छक्का नाजिर कूचा निवासी व्यक्ति को भी पॉजिटिव मिला है. सभी का इलाज जारी है.
फर्रुखाबाद सेंट्रल जेल के 12 कैदी सहित 32 नए कोरोना पॉजिटिव मिले - फर्रुखाबाद जेल में कोरोना संक्रमित मिले
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिला में केंद्रीय कारागार के 12 कैदी सहित 32 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसी के साथ जिले में संक्रमित कोरोना मरीजों की संख्या 3671 हो गई हैं. जबकि अब तक 50 मरीजों की जान भी जा चुकी है.
फर्रुखाबाद: जिले में कोरोना का कहर अभी थमा नहीं है. शुक्रवार को फर्रुखाबाद में केंद्रीय कारागार के 12 कैदी सहित 32 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. इसी के साथ जिला फर्रुखाबाद में कुल संक्रमित कोरोना मरीजों की संख्या 3671 हो गई हैं. जबकि 3283 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं 338 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है, जबकि अब तक 50 मरीजों की मौत हो चुकी है.
फर्रुखाबाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. कई दिन बाद केंद्रीय कारागार में दोबारा कोरोना जांच शुरू की गई, जहां एक साथ 12 कैदी कोरोना पॉजिटिव निकले. कुलमिलाकर जिले में एक बार फिर 32 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. गौसपुर की 25 वर्षीय महिला और अमलिया आशानंद का 28 वर्षीय युवक और खिरिया मुकुंद गांव का 25 वर्षीय युवक संक्रमित पाए गए.
ग्राम याकूतगंज के एक 70 वर्षीय वृद्ध के अलावा इसी गांव का मजरा जखा निवासी एक 7 वर्षीय वृद्ध में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. वहीं अमृतपुर के लोलापुर निवासी 42 वर्षीय युवक और कायमगंज के एक वृद्ध में भी कोरोना का संक्रमण मिला है. शहर के गीतापुर की एक युवती व मदार बाड़ी का एक व्यक्ति में भी संक्रमित पाया गया है. इसके साथ ही छक्का नाजिर कूचा निवासी व्यक्ति को भी पॉजिटिव मिला है. सभी का इलाज जारी है.