फर्रुखाबाद: जिले के एएनएम ट्रेनिंग सेंटर (ANM Training Center farrukhabad) की 3 छात्राएं कोरोना संक्रमित (3 students corona positive ) मिली है. एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में 37 छात्राएं प्रशिक्षण ले रही हैं. इनमें 25 छात्राएं सेंटर के हॉस्टल में रह रही हैं. तीन दिन पहले दो छात्राओं को बुखार आया. प्रधानाचार्य साधना कटियार ने शनिवार को एल-2 अस्पताल में मौजूद सभी 35 छात्राओं की कोरोना जांच कराई. इसके बाद तीन छात्राएं कोरोना संक्रमित पाई गई.
संक्रमित छात्राओं को एल-2 अस्पताल के महिला वार्ड में आइसोलेट कर उपचार किया जा रहा है. इसके अलावा गांव अर्जुन नगला निवासी महिला भी कोरोना संक्रमित मिली है. संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रखकर उपचार किया जा रहा है. संक्रमित मरीज निकलने से जिले में सक्रिय केस 49 हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: फर्रुखाबाद में अग्निपथ भर्ती में युवाओं ने लगाई दौड़