फर्रुखाबादः जिले के पट्टी दारापुर के पास शनिवार को गंगा में तीन शव पड़े पाए गए. इससे इलाके में सनसनी फैल गयी. एक शव साधु का था. इसका पुलिस ने अंतिम संस्कार किया. जबकि महिला और युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. शव नदी में बहकर आने की आशंका है. पानी में शव पड़े होने से चेहरे फूल गए हैं. जिससे पहचान होना भी मुश्किल हो रहा है.
राजेपुर थाने के उपनिरीक्षक दिनेश यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने गंगा से शवों को बाहर निकाला. एक साधु का शव भी इसमें शामिल था. जिसमें कफन भी बंधा था. शरीर पर गेरुआ वस्त्र था. इसको लेकर उपनिरीक्षक ने बड़े अधिकारियों को जानकारी दी. पुलिस ने महिला और युवती के शव को बाहर निकाला. महिला की उम्र 28 साल के आस पास है. जबकि युवती की उम्र 18 से 20 साल के बीच की होने का अनुमान है. महिला का शव आठ दिन पहले का लग रहा है. उसके शव से काफी बदबू आ रही थी. जबकि युवती का शव दो से तीन दिन पुराना ही लग रहा था.
पढ़ेंः नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी आईबी अधिकारी गिरफ्तार, पुलिस को दे रहा था चकमा
पुलिस के मुताबिक महिला और युवती के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इसके बाद ही मौत का कारण साफ होगा. वृद्ध साधु का जो शव नदी से निकला उसका अंतिम संस्कार करा दिया गया है. महिला और युवती के शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है. अभी शवों को पोस्टमार्टम हाउस में रखा जाएगा. जिससे कि पहचान हो सके. मौके की स्थिति को देखकर यही लग रहा है कि शव नदी में बहकर आए हैं. अधिकारी इस मामले में बताने से बच रहे है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप