फर्रुखाबाद: जिले के थाना श्मशाबाद क्षेत्र के ढाई घाट गंगा नदी में नहाने गए दो भाई डूब गए. दोनों भाईयों को गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीएचसी श्मशाबाद भेज दिया. युवकों के डूबने की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया.
यह भी पढ़ें:-फर्रुखाबाद: 498 गरीबों को 31 मार्च तक मिलेगा अपना घर
जिले के श्मशाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुमटी निवासी सुशील भारद्वाज उर्फ राजू भारद्वाज के दोनों बेटे रोज साईकिल से सुबह गंगा स्नान करने जाते थे. रोज की भांति बुधवार को भी सुबह 5 बजे दोनों भाई साइकिल से गंगा स्नान करने के लिए गए थे. इसी दौरान गंगा नदी में नहाते समय दोनों गहरे पानी में चले गए. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने गोताखोरों की मदद से दोनों भाइयों को बाहर निकलवाया और श्मशाबाद अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया. डॉक्टरों ने एक की हालत ठीक देख उसे घर भेज दिया है और दूसरे युवक को सीएचसी अस्पताल से राम लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.