ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में हर्ष फायरिंग में 2 बच्चे घायल, पुलिस जांच में जुटी

author img

By

Published : Jul 5, 2022, 6:55 PM IST

फर्रुखाबाद में हर्ष फायरिंग में दो बच्चें गंभीर रुप से घायल हो गए. दोनों का इलाज सैफई मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. पुलिस ने हर्ष फायरिंग करने वाले प्रधान के पति को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
हर्ष फायरिंग

फर्रुखाबाद: जिले में थाना कंपिल के ग्राम सिकंदरपुर खास में सोमवार रात बारात में हर्ष फायरिंग करने पर दो बच्चे घायल हो गए. दोनों घायल बच्चों को इलाज के पहले सीएचसी में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने दोनों मासूमों को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया. बच्चों की हालत ज्यादा गंभीर होने पर सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. पुलिस ने हर्ष फायरिंग करने वाले प्रधान के पति को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है.

थाना कंपिल के ग्राम सिकंदरपुर खास निवासी पप्पू की बेटी सोनी की सोमवार रात बारात आई थी. द्वारचार का कार्यक्रम चल रहा था. उसी दौरान ग्राम प्रधान पति सत्यपाल सिंह राजपूत ने अपनी पिस्टल से 2 फायर हवाई किए, तीसरा फायर मिस हो गया. मिस हो जाने के बाद जब पिस्टल नीचे की तरफ की तभी तीसरा फायर भी हो गया. जिससे द्वारचार की रस्म देखने आये गांव के अनुराग (10) पुत्र राजीव कश्यप और प्रियांशु (8) पुत्र शंभू बाथम के पेट में जाकर धंस गई.

जानकारी देती घायल बच्चे की मां और सीओ सोहराब आलम

दोनों बच्चों को कायमगंज सीएचसी ले जाया गया. सूचना पर सीओ सोहराब आलम टीम के साथ सीएचसी पहुंचे और पूछताछ की. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों बच्चों को लोहिया जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां बच्चों की हालत ज्यादा बिगड़ गई तो दोनों को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. दोनों बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस नें प्रधान पति की पिस्टल कब्जे में ले ली है.

यह भी पढ़ें:पिता की लाइसेंसी गन फायरिंग करना पुत्र को पड़ा महंगा, पिता पुत्र और दोस्त गिरफ्तार

सीओ सोहराब आलम ने बताया कि प्रधान पति सत्यपाल राजपूत के पास से हर्ष फायरिंग में इस्तेमाल की गई. लाइसेंसी पिस्टल बरामद कर ली गई है. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि घायल बच्चों का सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फर्रुखाबाद: जिले में थाना कंपिल के ग्राम सिकंदरपुर खास में सोमवार रात बारात में हर्ष फायरिंग करने पर दो बच्चे घायल हो गए. दोनों घायल बच्चों को इलाज के पहले सीएचसी में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने दोनों मासूमों को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया. बच्चों की हालत ज्यादा गंभीर होने पर सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. पुलिस ने हर्ष फायरिंग करने वाले प्रधान के पति को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है.

थाना कंपिल के ग्राम सिकंदरपुर खास निवासी पप्पू की बेटी सोनी की सोमवार रात बारात आई थी. द्वारचार का कार्यक्रम चल रहा था. उसी दौरान ग्राम प्रधान पति सत्यपाल सिंह राजपूत ने अपनी पिस्टल से 2 फायर हवाई किए, तीसरा फायर मिस हो गया. मिस हो जाने के बाद जब पिस्टल नीचे की तरफ की तभी तीसरा फायर भी हो गया. जिससे द्वारचार की रस्म देखने आये गांव के अनुराग (10) पुत्र राजीव कश्यप और प्रियांशु (8) पुत्र शंभू बाथम के पेट में जाकर धंस गई.

जानकारी देती घायल बच्चे की मां और सीओ सोहराब आलम

दोनों बच्चों को कायमगंज सीएचसी ले जाया गया. सूचना पर सीओ सोहराब आलम टीम के साथ सीएचसी पहुंचे और पूछताछ की. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों बच्चों को लोहिया जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां बच्चों की हालत ज्यादा बिगड़ गई तो दोनों को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. दोनों बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस नें प्रधान पति की पिस्टल कब्जे में ले ली है.

यह भी पढ़ें:पिता की लाइसेंसी गन फायरिंग करना पुत्र को पड़ा महंगा, पिता पुत्र और दोस्त गिरफ्तार

सीओ सोहराब आलम ने बताया कि प्रधान पति सत्यपाल राजपूत के पास से हर्ष फायरिंग में इस्तेमाल की गई. लाइसेंसी पिस्टल बरामद कर ली गई है. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि घायल बच्चों का सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.