फर्रुखाबाद: जिले में तीसरे चरण के दौरान गुरुवार सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक 1995 स्वास्थ्य कर्मचारियों के कोविड वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इस बार सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बूथ बनाए गए हैं.
16 जनवरी को पहले चरण में 3 बूथों पर 300 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन 152 स्वास्थ्य कर्मचारी की वैक्सीन लगवाने पहुंच सके थे. इसी प्रकार दूसरे चरण में 22 जनवरी को 11 बूथों पर ग्यारह सौ लोगों का टीका लगना था. लेकिन 886 ही लोग टीका लगवाने बूथ पर पहुंच सके थे.
इस बार किसी बूथ पर 125 तो किसी पर 150 लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है. जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रभात वर्मा ने बताया कि 17 बूथों पर 1995 लोगों को टीकाकरण गुरुवार को किया जाएगा.