इटावा: जिले में फिर एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. यह कोरोना पॉजिटिव मरीज 2 दिन पहले अहमदाबाद से आई श्रमिक ट्रेन से इटावा पहुंचा था. यह अपने परिवार के 10 लोगों के साथ आया था, जिससे इसकी रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन को इसके पॉजिटिव होने की जानकारी हुई. प्रशासन ने मरीज को तुंरत सैफई रेफर कर दिया.
इटावा जनपद में 2 दिन पहले एक श्रमिक ट्रेन कुछ मजदूरों को लेकर पहुंची है. ट्रेन गुजरात के अहमदाबाद से इटावा आई, जिसमें से गुरुवार को एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. पॉजिटिव पाए मरीज को प्रशासन ने सैफई रिफर कर दिया है.
236 श्रमिकों को होम क्वारंटाइन किया गया
वहीं उसके परिवार के 10 लोगों का आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया है. प्रशासन ने बताया कि ट्रेन से आये 236 श्रमिकों को होम क्वारंटाइन किया गया है. ग्राम स्तर पर टीम गठित कर इनकी निगरानी की जा रही है.
परिवार से सदस्य आइसोलेशन वार्ड में भर्ती
सीडीओ राजा गणपति आर ने बताया कि बुधवार को मरीज की रिपोर्ट आई, जिसका टेस्ट पॉजिटिव मिला, जिसके बाद उसे सैफई रेफेर कर दिया. वहीं इसके परिवार को भी जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है. अब उसके गांव को सील कर दिया गया है. वहीं जो भी लोग आए थे उन सभी लोगों को भी होम क्वारंटाइन कराने के साथ ही बाकी लोगों की भी जांच की जा रही है.