ETV Bharat / state

इटावा: फांसी के फंदे से लटकता मिला महिला का शव

उत्तर प्रदेस के इटावा में महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. महिला का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला. महिला के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं ससुराल वालों का कहना है कि महिला ने आत्महत्या की है.

etawah
मौके पर जांच करती पुलिस.
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 3:20 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के टीटी चौकी के अंतर्गत एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला का शव कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला. मृत महिला के ससुरालवालों ने मौत को आत्महत्या बताया है, लेकिन मायकेवालों ने आरोप लगाया कि महिला की हत्या की गई है. मायके वालों का कहना है कि महिला का लगातार ससुरावाले उत्पीड़न कर रहे थे. फिलहाल, पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एसपी सिटी राम यश सिंह और सीओ सीटी वैभव पांडेय मौके पर पहुंचे. मामले में ससुरावालों और मायकेवालों से पूछताछ की जा रही है. आला अधिकारियों का इस मामले में कहना है कि दोनों पक्षों से पूछताछ की गई है. मायकेवालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं ससुरालवालों का कहना है कि महिला ने खुद फांसी लगाकर अत्महत्या की. सही कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही ये साफ होगा कि यह हत्या है या आत्महत्या है.

पढ़ें: इटावाः सड़क हादसे में 6 किसानों की मौत, एक घायल

पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है. पुलिस के अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही इस गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा. पुलिस सभी बातों को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है और हर एंगल पर जांच होगी.

बता दें, ऐसे मामलों को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त है. लॉकडाउन के दौरान अत्महत्या और महिला उत्पीड़न के मामले बढ़े हैं. पुलिस ऐसे मामलों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. उत्तर प्रदेश सरकार भी इन मामलों पर कड़ा रुख अपना रही है.

इटावा: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के टीटी चौकी के अंतर्गत एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला का शव कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला. मृत महिला के ससुरालवालों ने मौत को आत्महत्या बताया है, लेकिन मायकेवालों ने आरोप लगाया कि महिला की हत्या की गई है. मायके वालों का कहना है कि महिला का लगातार ससुरावाले उत्पीड़न कर रहे थे. फिलहाल, पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एसपी सिटी राम यश सिंह और सीओ सीटी वैभव पांडेय मौके पर पहुंचे. मामले में ससुरावालों और मायकेवालों से पूछताछ की जा रही है. आला अधिकारियों का इस मामले में कहना है कि दोनों पक्षों से पूछताछ की गई है. मायकेवालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं ससुरालवालों का कहना है कि महिला ने खुद फांसी लगाकर अत्महत्या की. सही कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही ये साफ होगा कि यह हत्या है या आत्महत्या है.

पढ़ें: इटावाः सड़क हादसे में 6 किसानों की मौत, एक घायल

पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है. पुलिस के अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही इस गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा. पुलिस सभी बातों को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है और हर एंगल पर जांच होगी.

बता दें, ऐसे मामलों को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त है. लॉकडाउन के दौरान अत्महत्या और महिला उत्पीड़न के मामले बढ़े हैं. पुलिस ऐसे मामलों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. उत्तर प्रदेश सरकार भी इन मामलों पर कड़ा रुख अपना रही है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.