इटावा: जिले में बुधवार हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार भाई-बहन को टक्कर मार दी, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने हाइवे को जाम करने का प्रयास किया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया. इसके बाद पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इस हादसे में महिला के साथ उसका भाई भी बुरी तरीके से घायल हो गया, जिसे इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक और परिचालक दोनों को हिरासत में ले लिया.
थाना फ्रेंड्स कॉलोनी प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार शुक्ला ने सड़क दुर्घटना को लेकर बताया कि नेशनल हाइवे पर ट्रक ने बाइक सवार भाई-बहन को टक्कर मार दी, जिससे मधु नाम की महिला की मौके पर ही मौत हो गई. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है, जिसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.