इटावा: जनपद में खेत के विवाद को लेकर दबंगों ने महिला की पिटाई कर दी. इस दौरान यह पूरा वाक्या कैमरे में कैद हो गया. रिकॉर्ड वीडियो में दबंग महिला की बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं. जब पीड़ित महिला ने मामले में एसएसपी से दबंगों की शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की.
क्या है पूरा मामला
- थाना बढ़पुरा थाना क्षेत्र के बाहुरि गांव की है घटना.
- यहां रहने वाली आशा के परिवार का खेत को लेकर गांव के लोगों से विवाद चल रहा है.
- बुधवार को दबंगों ने जमीन कब्जाने के लिए आशा के खेत में खंभे गाड़ना शुरू कर दिया.
- जब आशा ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने उसकी पिटाई कर दी.
- मौके पर मौजूद लोगों ने पिटाई की घटना का वीडियो बना लिया.
- पीड़िता आशा ने अपने परिवार के साथ एसएसपी से गुहार लगाई तब जाकर पुलिस एक्शन में आई.
बाहुरि गांव में महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-रामयश सिंह, एसपी सिटी