ETV Bharat / state

मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार, पुलिस को 15 साल से थी तलाश

इटावा में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. गैगस्टर गोपाल की पुलिस 15 साल से तलाश कर रही थी. गिरफ्तार बदमाश पर 25 हजार का इनाम घोषित गया था.

2006 से फरार हत्या का आरोपी गिरफ्तार
2006 से फरार हत्या का आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 8:40 AM IST

इटावा: 15 साल से हत्या के आरोप में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी गैंगस्टर को बुधवार की रात पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी देते डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह एसएसपी.
2006 से फरार हत्या का आरोपी गिरफ्तार

पंचायत चुनाव आते ही बदमाश और दबंग सक्रिय हो गए हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन ने उनसे निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं. इटावा पंचायत चुनाव में गड़बड़ी करने के उद्देश्य से वापस आया 2006 से हत्या के आरोपी गैंगस्टर की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है. दरअसल, इकदिल थाना क्षेत्र स्थित जलालपुर निवासी बदमाश गोपाल पर 25 हजार का इनाम घोषित था. गोपाल हत्या के एक मामले में वांछित चल रहा था. बुधवार की रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी की तो गोपाल ने पुलिस टीम पर तमंचे से फायर कर दी. पुलिस ने आत्मरक्षा में जबाबी कार्रवाई की, जिसमे बदमाश के पैर में गोली लगी. घायल बदमाश गिरफ्तार कर तमंचा बरामद कर उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें-दारोगा हत्याकांड: मुठभेड़ में 50 हजार रुपये का इनामी गिरफ्तार, पैरों में लगीं गोलियां

गैगस्टर गोपाल की पुलिस 15 साल से तलाश कर रही थी. गोपाल नाम और पहचान छिपाकर बस का ड्राइवर बन गया था. पुलिस ने गोपाल पर पहचान छिपाने और फर्जी दस्तावेज तैयार करने को लेकर 420 का मुकदमा भी पंजीकृत किया है. गोपाल पंचायत चुनाव में गड़बड़ी के उद्देश्य से गांव आया था.

इटावा: 15 साल से हत्या के आरोप में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी गैंगस्टर को बुधवार की रात पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी देते डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह एसएसपी.
2006 से फरार हत्या का आरोपी गिरफ्तार

पंचायत चुनाव आते ही बदमाश और दबंग सक्रिय हो गए हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन ने उनसे निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं. इटावा पंचायत चुनाव में गड़बड़ी करने के उद्देश्य से वापस आया 2006 से हत्या के आरोपी गैंगस्टर की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है. दरअसल, इकदिल थाना क्षेत्र स्थित जलालपुर निवासी बदमाश गोपाल पर 25 हजार का इनाम घोषित था. गोपाल हत्या के एक मामले में वांछित चल रहा था. बुधवार की रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी की तो गोपाल ने पुलिस टीम पर तमंचे से फायर कर दी. पुलिस ने आत्मरक्षा में जबाबी कार्रवाई की, जिसमे बदमाश के पैर में गोली लगी. घायल बदमाश गिरफ्तार कर तमंचा बरामद कर उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें-दारोगा हत्याकांड: मुठभेड़ में 50 हजार रुपये का इनामी गिरफ्तार, पैरों में लगीं गोलियां

गैगस्टर गोपाल की पुलिस 15 साल से तलाश कर रही थी. गोपाल नाम और पहचान छिपाकर बस का ड्राइवर बन गया था. पुलिस ने गोपाल पर पहचान छिपाने और फर्जी दस्तावेज तैयार करने को लेकर 420 का मुकदमा भी पंजीकृत किया है. गोपाल पंचायत चुनाव में गड़बड़ी के उद्देश्य से गांव आया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.