इटावा: बुधवार को उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय सर्व ब्राह्मण समाज महासभा के यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजनीति इंदिरा गांधी के पास थी, तो आसक्ति बनी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के पास थी तो विरक्ति बनी, मुलायम सिंह के पास थी तो विपत्ति बनी और जब मायावती के हाथ आई तो संपत्ति बनी. जब राजनीति इंदिरा गांधी के पास थी, तो उन्होंने सत्ता में बने रहने के लिये इमरजेंसी लगा दी थी. ये सत्ता के लिये आसक्ति है.
उन्होंने कहा कि जब पंडित दीनदयाल के पास थी, तो उन्होंने देश के खिलाफ कोई काम करने से अच्छा राजनीति को छोड़ना बेहतर समझा, ये विरक्ति है. जब मुलायम सिंह के पास राजनीति पहुंची, तो वो समाज के लिये विपत्ति बनी क्योंकि उनके समय मे गुंडागर्दी चरम पर थी. जब राजनीति मायावती के पास पहुंची, तो संपत्ति बनी क्योंकि ये जग जाहिर है कि मायावती ने धन कमाने के लिए चुनाव में टिकट तक बेंचे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप