इटावा: जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में दो शिक्षक गुटों में बुधवार को जमकर गाली-गलौज हुआ. शिक्षकों के दोनों गुटों में यह विवाद इस हद तक बढ़ गया कि दोनों गुटों में मारपीट तक की नौबत आ गई. इस विवाद की मुख्य वजह यह रही कि बुधवार को एडी कानपुर बेसिक शिक्षा विभाग में जांच करने के लिए आए थे.
वहीं झगड़ा करने वाले शिक्षकों का आरोप है कि जांच करने आए एडी बेसिक शिक्षा अधिकारी आरोपी शिक्षकों से पहले पूछताछ कर रहे हैं, जिन्होंने मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता में एकत्रित किए गए चंदे की रकम में 11 लाख रुपये से ऊपर का घोटाला किया है.
पढ़ें- इटावा: एसएसपी ने शिक्षा के लिये चलाई मुहिम, गरीब बच्चों का स्कूल में कराया दाखिला
शिक्षकों के दो गुटों में हुआ विवाद
- जिले के बीएसए में दो शिक्षक गुटों में बुधवार को जमकर गाली-गलौज हुआ.
- इटावा बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों पर घोटाले का लगा आरोप.
- आरोप है कि खेलकूद के नाम पर वसूले गए चंदे की रकम का शिक्षकों ने घोटाला किया है.
- शिक्षकों का आरोप है कि 11 लाख रुपये से ऊपर का घोटाला किया गया है.
- इसी कड़ी में दबंग टाइप के शिक्षकों के खिलाफ शासन के आदेश पर बीएसए ने कड़े एक्शन लिए हैं.
मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता के संयोजक गौरव पाठक का कहना है कि जो शिक्षक झगड़ा कर रहे हैं, उनके खिलाफ कई संगीन आरोप होने के कारण बीएसए इटावा ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई है. इसलिए शिक्षक घोटाले का गलत आरोप लगाकर जांच को भी प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं.
यह जांच सीएम योगी के आदेश पर हो रही है. जांच में दोनों पक्षों को सुना जाएगा. उसके बाद रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी जाएगी.
-केसी भारती, एडी बेसिक शिक्षा के जांच अधिकारी